मुख्यमंत्री-डीजीपी के नशामुक्त विजन को साकार करते कप्तान

0
72

उत्तरकाशी(संवाददाता)। मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार के नशा मुक्त उत्तराखंड को साकार करते हुए उत्तरकाशी जिले के कप्तान अर्पण यदुवंशी, ने एक-एक नशा तस्कर को सलाखों के पीछे धकेलते हुए एक और नशा तस्कर को पकड़ते हुए 2 किलो 3० ग्राम चरस बरामद की है। एसएसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशल -2०25 व मुहिम उदयन के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, नशा तस्करों पर लगाम कसने हेतु उनके द्वारा जनपद के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, एसओजी, एनटीएफ की टीमो को सक्रिय रहकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा लगातार सक्रिय रहकर सुरागरसी-पतारसी करते हुये संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी धर पकड की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रशांत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशनध्मोरी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते चेकिंग के दौरान देई झूलापुल के पास नैटवाड रोड़ से शमशेर अली नाम के एक युवक को 2 किलो 3० ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से बरामद चरस के आधार पर उसके के विरुद्ध थाना मोरी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा दूरस्थ ग्रामों से चरस खरीदकर अच्छे मुनाफे के लिए बेचने के लिए ले जा रहा था। एसपी यदुवंशी ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम शमशेर अली पुत्र इशराईल मोहम्मद निवासी ग्राम व्यास कोटरी तहसील पांवटा साहिब थाना माजरा जिला सिरमौर, हिमांचल प्रदेश उम्र- 25 वर्ष है। इसके पास से 2 किलो 3० ग्राम चरस बरामद हुयी है। जिसकी कीमत लगभग चार लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस टीम में मोहन कठैत-थानाध्यक्ष मोरी, हेड कांस्टेबल श्याम बाबू, कांस्टेबल अनिल तोमर, कांस्टेबल विशन लाल, कांस्टेबल चालक गणेश राणा व होम गॉर्ड अनिल सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY