राजनीति के बेताज बादशाह बने धामी

0
73

रोड-शो में हजारों का जनसैलाब सड़कों पर उतरा
पुष्कर पर आवाम ने की पुष्पवर्षा
पिथौरागढ़(संवाददाता)। मुख्यमंत्री का राजनीतिक जलवा इस कदर आवाम के सर चढ़कर बोल रहा है कि हर तरफ अब धामी-धामी के नारे ही यह साबित कर रहे हैं कि पुष्कर सिंह धामी राजनीति के कितने बडे बेताज बादशाह बन गये हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भले ही अभी कुछ माह का समय है लेकिन जिस तरह से जनपदों में मुख्यमंत्री के रोड-शो में धामी-धामी के उद्घोषों से इलाका गूंजता है उसे देखकर विपक्ष की भी नींद उडी हुई है कि वह 2024 के लोकसभा में पुष्कर सरकार को आखिर किस मुद्दे पर कटघरे में लाकर खडा कर पायेंगे? मुख्यमंत्री के रोड-शो में हर बार कडाके की ठंड में भी जिस तरह से आवाम का जनसैलाब सडकों पर उमडकर उन पर पुष्पवर्षा करने के लिए आगे आ रहा है उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने आवाम का दिल जीतने का जो विजन अपनाया था वह सफलता की सीढी पर तेजी के साथ आगे बढता जा रहा है। ढाई साल में पुष्कर सरकार और उनकी किचन टीम के अफसरों पर एक भी भ्रष्टाचार और घोटाले का दाग न लगने से आवाम को साफ संदेश मिल चुका है कि उत्तराखण्ड में अब भ्रष्टाचार और घोटाले एक जमाने की बात रह गये हैं और मुख्यमंत्री साफ संदेश दे रहे हैं कि उत्तराखण्ड को अब उस उडान पर ले जाना है जहां सिर्फ विकास ही विकास नजर आयेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ में सुरेंद्र सिंह बल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम से देव सिंह मैदान तक आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान क्लॉक टावर टकाना, गुप्ता तिराहा, केमू रोडवेज स्टेशन से देव सिंह मैदान तक आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर हजारों की संख्या में स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों, रंग कर्मियों, अधिवक्ताओं, पूर्व सैनिकों, विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। लोक वाद्य यंत्रों, पारंपरिक लोक नृत्य छोलिया, कलश यात्रा के बीच मुख्यमंत्री ने भी स्थानीय जनता पर पुष्प वर्षा कर सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के रोड-शो में आवाम का जन सैलाब और मासूम बच्चों का पुष्कर सिंह धामी को अपना अंकल मामा कहकर उन्हें दुलार देते देख मुख्यमंत्री ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री का राजनीतिक इकबाल जिस तरह से सडकों पर दिखाई दे रहा है उससे साफ नजर आ रहा है कि उत्तराखण्ड धामीमय हो गया है मासूम बच्चों से लेकर युवा पीढी जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ खडी हुई नजर आ रही है वह इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड की राजनीति के बेताज बादशाह बन गये हैं और उन्होंने यह भी संकल्प लिया हुआ है कि राज्य के हर युवा को रोजगार से जोडना उनका पहला मिशन है। मुख्यमंत्री ने रोड-शो में बाइस जनवरी को अयोध्या में राम मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव सभी जनपदों में दीपावली की तरह मनाने का आवाम को संदेश दिया और आवाम ने भी एक स्वर में साफ किया कि बाइस जनवरी को वह अपने-अपने घरों में दीपावली जैसा उत्सव मनायेंगे। मुख्यमंत्री की इस अपील को जिस तरह से पिथौरागढ़ के लोगों ने समर्थन किया उससे साफ नजर आ गया कि उत्तराखण्ड की जनता अब राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को युग पुरूष मान लिया है जिनके कहने पर आवाम सडकों पर उतर कर उनके साथ खडी हुई नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY