रोड-शो में सीएम का दिखा जलवा

0
55

देहरादून/रूद्रपुर(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी का राजनीतिक इकबाल इतना बुलंद हो गया है कि उनके आने की आहट सुनते ही घरों से लोगों का हुजूम उनके स्वागत के लिए सडकों पर उमड रहा है। उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में आज सुबह जब सड़कों पर मुख्यमंत्री का रोड-शो हुआ तो उनके रोड-शो में आवाम का जन सैलाब देखकर हर कोई हैरान है कि मात्र ढाई साल के भीतर मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी एक्स सीएम की प्रसिद्धि को सौ कोस दूर पीछे छोड दिया है। गजब की बात तो यह रही कि इस रोड-शो में चप्पे-चप्पे पर पुष्कर का जलजला देखने को मिला और रोड-शो में पचास हजार की लगभग भीड में हर तरफ धामी-धामी के नारों से समूचा रूद्रपुर गूंज उठा। रोड-शो में जगह-जगह महिलाओं ने मुख्यमंत्री का तिलक किया और उनके ऊपर फूलों की वर्षा की तो किसी ने उन्हें तलवार भेट की तो दर्जनों लोगों ने उन्हें शाल पहनाकर उनका वैलकम किया। मुख्यमंत्री के साथ जीप में भले ही सांसद अजय टम्टा और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद थे लेकिन हर तरफ सिर्फ धामी-धामी की गूंज ने यह साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखण्ड के अन्दर एक ऐसे राजनेता बन गये हैं जो आवाम के दिलों में राज करने लगे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजनीति के इतने बडे धुरंदर बन जायेंगे कि उनके रोड-शो में हर बार जन सैलाब उमडेगा इसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। आज सुबह उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में जब मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी का रोड-शो शुरू हुआ तो कडाके की ठंड पड रही थी। कडाके की ठंड में मुख्यमंत्री के रोड-शो में भाग लेने के लिए जिस तरह से आवाम का जनसैलाब एक जलजले की तरह सडकों पर उमड आया उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने अपने ढाई सालों के कार्यकाल में आवाम का दिल जीतने के लिए जिस रास्ते पर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया है उस सफर को देखकर आवाम उन्हें पलकों पर बिठा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसंह धामी जिस खुली जीप में सवार थे उसमें नैनीताल से सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी सवार थे लेकिन जहां-जहां से मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था वहां मुख्यमंत्री के ऊपर सडक और छतों से महिलायें फूलों की वर्षा करने के लिए आगे आ रखी थी उससे साफ झलक रहा था कि उत्तराखण्ड की मातृशक्ति ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड का रक्षक मान लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी जिन्दाबाद के नारों से समूचा रूद्रपुर गूंज रहा था और मुख्यमंत्री सबका हाथ जोडकर और उन पर फूल फेंककर अभिनंदन कर रहे थे तो वहीं सडकों पर महिलायें हाथ में थाली लेकर पुष्कर सिंह धामी के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें अपना आशीर्वाद देती हुई दिखाई दी और मुख्यमंत्री भी उनके इस स्नेह को देखकर हाथ जोडकर उनका अभिनंदन करते हुए दिखाई दिये। रोड-शो में जनता का जन सैलाब एक जलजले की तरह उमडा हुआ था और मुख्यमंत्री को सैकडों लोगों ने शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया तो वहीं उन्हें भेट में तलवार भी दी गई। रोड-शो के दौरान सडकों के दोनो और बच्चे, महिलायें और पुरूषों का सैलाब उमडा हुआ था और उनके हाथों में जिस तरह से फूल दिखाई दिये उसे देखकर हैरानी हो रही थी कि मुख्यमंत्री का राजनीतिक वजूद किस तरह से राज्य के अन्दर उफान पर आ गया है कि उनके रोड-शो में मुख्यमंत्री का वैलकम करने के लिए लोग कडाके की ठंड में भी उन्हें अपना आशीर्वाद और साथ देने के लिए सडकों पर उमडे हुये थे।

LEAVE A REPLY