रूद्रपुर में मातृशक्ति पॉवरफुल

0
90

ऊधम सिंह नगर/देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन करते हुए नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया जा रहा है और पूरे देश में काम किया जा रहा है। ऊधम सिंह नगर की नारी शक्ति एकत्रित हुई है। उन्होंने कहा कि यहां मातायें बहनें बडी संख्या में पहुंची है और इस संख्या को देखते हुए ठंड भी भाग गई है। ऊधम सिंह नगर सभी समाज के लोग निवास करते है और इसलिए इसे मिनी इंडिया कहा जाता है। उन्होंने कहा कि 8० प्रतिशत से ज्यादा यहां मातृशक्ति है। आने वाले त्यौहारों मकर संक्रांति सहित सभी पर्व की शुभकामनायें दी।
यहां उधम सिंह नगर में नारी शक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके द्वारा जो सम्मान व आशीर्वाद दिया गया है। गर्मजोशी से आशीर्वाद दिया और सभी को दोनों हाथ जोडकर व प्रणाम कर सम्मान कर रहा है और यहां पर जो स्टॉल प्रदर्शित किये गये है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए मातृशक्ति के लिए स्वरोजगार व रोजगार से जोडने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प के काम, मिटटी के काम, कताई बुनाई का कार्य करते हुए काम कर स्वरोजगार अपना रहे है।
उन्होंने कहा कि राज्य प्राप्ति आंदोलन में भी मातृशक्ति का योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। नारी शक्ति को समर्पित कार्य किये जा रहे और मातृशक्ति के सहयोग के बिना कार्य संपूर्ण नहीं हो सकते है और आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन 22 जनवरी को आ रहा है और राम मंदिर का लोकार्पण हो रहा था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन चल रहा था तो आंदोलन करते थे तो कहते थे कि मंदिर वहीं बनायेंगें और 22 को रामलला विराजमान होंगें। राममंदिर बनाने के लिए संघर्ष किया और 22 जनवरी को प्रधानमंत्री ने 14० करोड भारतवासियों से अनुरोध किया है कि इस दिन हर घर में दीप जले और हर मंदिर में भगवान राम के भजन किये जायें और इस दौरान दीपोत्सव को भी महिलायें बडे ही उत्साह से मनायेंगें। नये भारत की तस्वीर सामने आयेगी और इसके लिए क्रांतिकारी काम हो रहे है और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मुहैया कराये जा रहे है और पूरी संकल्पता के साथ किया जा रहा है और राज्य के साथ ही देश में महिलाओं ने स्वरोजगार को समूहों के माध्यम से अपनाया है और बेहतर मुनाफा कमा रही है और मल्टीनेशनल कंपनियों की भांति काम कर कमा रही है। देश में 7० लाख ज्ञस्वयं सहायता समूह कार्य कर रही है और करोड़ो महिलायें जुडी हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी स्वयं सहायता समूह बेहतर काम कर रही है और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है और बेटी बचाओ बेटी पढाओं का नारा साकार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के अंदर भी हर दृष्टि से मजबूत बनाया जाये और कार्य किये जा रहे है और हरसंभव कार्य कर आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है और कृषि, पशुपालन, मतस्य पालन आदि हो मातायें बहने आगे आ रही है। महिलाओं के लिए प्रदेश के अंदर 3० प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरियों के लिए कानून पारित कर दिया है और कई योजनायें महिलाओं के लिए चलाई जा रही है और सभी को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हरसंभव कार्य किया गया है और झुकने वाले व हटने वाले नहीं और प्रदेश हित में जो भी निर्णय लेने होंगें उससे पीछे नही हटेंगें। राज्य हित में सभी कठोर से कठोर निर्णय लेंगें और नकल कानून लाये है जो काफी कठोर है। जनता ने बहुमत दिया और दूसरी बार सरकार बनाकर सेवा करने का मौका दिया और समान नागरिक संहिता कानून बनाने का काम किया जा रहा है और दो लाख से अधिक लोगों से इसके लिए उनके विचार लिये है और जल्द ही ड्राफ्ट तैयार होने वाला है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य को आदर्श राज्य बनाया जायेगा। बंगाली समाज के पूर्वी पाकिस्तान नाम को हटाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को आगे बढाने के लिए प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है और उसके आगे बढाने का काम किया जायेगा। जो समर्थन दिया है और भारत का मान सम्मान करना है और इसके लिए सभी को काम करना है। आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और इसके लिए सभी को आगे बढना है और उत्तराखंड का दशक बनाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई रोक नहीं सकता है और देश व राज्य लगातार आगे बढ़ता चला जायेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट, प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, शिव अरोडा, कमल, राजेश शुक्ला, विकास शर्मा, पुष्कर, मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग व मातृशक्ति उपस्थित रही। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टालों का अवलोकन भी किया।

LEAVE A REPLY