नये साल का जश्न मनाओः हुडदंग बर्दाश्त नहीं

0
171

पुलिस कप्तान ने नव वर्ष की तैयारियों का खाका तैयार किया जिसमें जनपद के पर्यटक स्थल चोपता व तुंगनाथ का क्षेत्र, कार्तिक स्वामी व अन्य आस-पास के क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर पर्यटकों व लोगो के आने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा व यातायात के समुचित प्रबन्ध किये गए है। इस सम्बन्ध में जनपद के सभी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कप्तान के आदेश पर जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों हेतु आने वाले व्यक्तियों की जनपद के अन्दर सघन चैकिंग की जा रही है। वहीं होटल ढाबों की सघन चैकिंग की जाएगी कि वहां शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तो नही करवाया जा रहा है। यह भी आदेश दिये गये हैं कि शराब या किसी भी प्रकार के नशे का अत्यधिक सेवन कर हुड़दंग मचाने व रात्रि में सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। विशेषकर युवा वर्ग पिकनिक के तौर पर जंगलो एवं प्रसिद्ध स्थलों पर चले जाते है एवं वहां शराब आदि का सेवन कर देर रात्रि तक वापस आते हैं इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कप्तान ने कहा कि शराब/नशीले पदार्थों का सेवन कर मारपीट, हुड़दंग, महिलाओं के साथ छेडख़ानी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की स्थिति में आपदा प्रबन्धन उपकरणों सहित जिला पुलिस, एसडीआरएफ व आपदा प्रबन्धन दल को मुस्तैद रखा गया है। इसके साथ ही शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने के साथदृसाथ प्रभावी गश्त करने के व मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस कप्तान ने किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता हेतु नजदीकी पुलिस स्टेशन में या 112 नंबर पर कॉल करने की अपील की है और कहा है कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। कप्तान ने सभी से अपील की है कि नववर्ष का जश्न उमंग और उल्लास से मनाएं परन्तु इसकी आड़ में कोई भी ऐसा काम न करें जिससे दूसरों को परेशानी हो।

LEAVE A REPLY