मिसेज इंडिया उत्तराखंड का टाइटल जीतकर

0
53

देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश की अस्थाई राजधानी में निवास करने वाली दून की बेटी सुनिष्ठा सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में तीन टाइटल, मिसेज इंडिया उत्तराखंड, मिसेज इंडिया बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, मिसेज इंडिया फोटोजेनिक को जीत कर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया है और अपने नाम एक और उपलब्धि को जोड़ लिया है।
यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश भर के राज्यों से आये लगभग साठ प्रतिभागियों को पीछे छोड़ कर इन तीनों टाइटलों को जीत कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है और राज्य की अनेक महिलाओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में महिलाओं पर किसी भी प्रकार की कोई बाउंडिंग नहीं होनी चाहिए और वह स्वतंत्र रूप से काम करने में सहायक है।
इस अवसर पर सुनिष्ठा सिंह ने बताया कि वह एक बेटे की मां है और कम्पनी सेक्रेटरी हैं और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी और द माइंडफुल बीइंग के साथ छात्रों, महिलाओं और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए कार्य करती हैं।
इस अवसर पर सुनिष्ठा सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने और समाज सेवा के कार्यों को करने के लिए उनके परिवार से माता पिता, सास और खास तौर पर उनके पति रवि का बहुत सहयोग मिलता है और जो कि पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। उन्होंने बताया कि इस जीत के माध्यम से वे लड़कियों और महिलाओं को अपने मनपसंद क्षेत्र में आगे बढऩे और खुद को साबित करने के लिए संदेश देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण उनका प्रमुख उददेश्य है और उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद किया है कि ईश्वर ने उनका साथ दिया और वहीं इसी प्रकार से उपलब्धियां हासिल करती रहेंगी। उन्होंने नवयुवक व युवतियों को संदेश दिया है कि वह अपने को बाउंडेशन न बनाये और अपने आपको आगे गढाने का कार्य कर नई उपलब्धियों को छूकर राज्य व परिवार का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को जॉब अर्पाचुनिटी, सोचने, जीने एवं पहनने की आजादी मिले जिससे वह आगे बढ़ सके और अपनी रूचि के साथ और आगे बढ़ते रहे। उन्होंने कहा कि ब्यूटी कान्टेस्ट में ग्लैमर ही नहीं अनेकों चुनौतियों का सामना कर वह इस मुकाम तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि वह मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है और महिलाओं को व्यापक स्तर पर जागरूक करने का काम कर रही है। इस अवसर पर वार्ता में डाक्टर पवन शर्मा के साथ ही परिजन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY