स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन का एक आदर्श किया स्थापित

0
202

देहरादून(नगर संवाददाता)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्नÓ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं गोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मंत्री गणेश जोशी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह उत्तराखण्ड के निर्माता हैं। इस अवसर पर सुशासन दिवस पर मंत्री गणेश जोशी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजोयी को याद करते हुए कहा कि वह अजातशत्रु थे। सुशासन का एक आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी ने स्थापित किया।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में भाषण देकर अपनी राष्ट्रभाषा को मजूबत करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि अन्य दलों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत और आदर्श थे। उन्होंने कहा कि उनके समय में जब केन्द्र में एक वोट से सरकार गिर गयी थी तब अगर वह चाहते तो सरकार बना सकते थे किन्तु उन्होंने जनादेश का पालन किया और अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को जोडऩे का काम भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूरगामी सोच के कारण ही सम्भव हो सका। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा, दशकों की लंबी मांग के बाद अगर उत्तराखंड देश के मानचित्र पर अलग राज्य के रूप में वजूद में आ पाया तो इसमें सबसे निर्णायक भूमिका अटल बिहारी वाजपेयी की रही। उन्होंने कहा राज्य के निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज वन रैंक वन पेंशन भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के देन है, भारतीय जनता पार्टी वाजपेयी के पद चिन्हों पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है देश के प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार देश एवं प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा देशहित में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष मंडल प्रदीप रावत, वरिष्ठ नेता आर एस परिहार, महामंत्री सुरेंद्र राणा, निरंजन डोभाल सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY