देहरादून(संवाददाता)
मुख्य सेवक सदन में उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत नवनियुक्त नर्सिंंग अधिकारियों का नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नर्सिंग अधिकारियों को इस नियुक्ति मिलने पर बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हाल 1376 में से 2०० को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे है और जिन्हें भविष्य में नियुक्ति पत्र प्राप्त होगा और कई लोग पहली बार आये है। उन्होंने कहा कि इस स्थान का नाम मुख्य सेवक सदन का नामकरण किया गया है और यहां पर इसी प्रकार के कार्यक्रम करते है और पूर्व में होटलों में होते थे लेकिन अब अधिक कार्यक्रम यहीं पर किये जाये।
उन्होंने कहा कि भगवान की आपके ऊपर कृपा, माता पिता आदि का और सेवा करने का मौका मिला और सभी परिश्रम से जो भी काम मिल रहा है उसे सच्ची निष्ठा से पूरा करेंगें। मनुष्य का जीवन आश्चर्य है जो 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य जीवन प्राप्त हुआ है और सुनने के लिए कान, देखने के लिए आंखें, काम करने के लिए हाथ और हृदय में करूणा है और भगवान ने बुद्धि विवेक दिया है और विशिष्ट कार्य करने की जरूरत है और जो काम मिला है बाद में उसका पछतावा न हो। ऐसे मन में विचार न आने दे और इसमें अतिश्योक्ति नहीं है और काम को ठीक प्रकार से कर लिया और यह काम पूर्ण रूप से सफल होगा।
उन्होंने कहा कि हरेक जीवन आपको सफल मिला है और ग्राउंड लेबल पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना है और आज भी कई लोगों को भ्रांतियां व भ्रम है और ज्ञान विज्ञान तेजी से बढ गया है और अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को भी इससे जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को बचाने का काम भी करेंगें। स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रम हुए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अटल आयुष्मान योजना लाभदायक हुई है और सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए लाभप्रद साबित हुई है और मातृ एवं शिशु दर में कमी लाने के लगातार प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि मधुमेह स्तन कैंसर आदि के लिए 2०7 प्रकार की जांचे की जा रही है और इसमें प्रदेश को पहला स्थान मिला है और टीबी से ग्रसित बडी संख्या में लोग है और ज्ञान विज्ञान आगे बढा और लगातार टीबी के मरीज ठीक हो रहे है और 2०24 तक टीबी फ्री मुक्त उत्तराखंड बनायेंगें और केन्द्र ने 2०25 का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि यहां पर जी 2० का सफल आयोजन किया गया और विकास की चर्चा पूरे देश विदेश में हो रहा है और दुनिया का विश्वास हमारे ऊपर बढा है और कोरोना की दो दो वैकसीन दी और अभी सावधानी रखनी है और लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और राज्यवासियों के हित में काम करेंगें और तनिक भी हिचकने वाले नहीं है। भर्ती प्रक्रिया में धांधली रोकने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया और सभी परीक्षायें सकुशल संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि पांच हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे गये है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों ने कहा कि चार चार परीक्षाओं में सम्मिलित हुए और खटीमा में कांग्रेस के सर्वेश पाठक के पास हीरो होंडा व टीवीएस की गाडी थी और वह भी मिलने आये थे और पूछा की आप कैसे आये और नकल अध्यादेश के बाद आपकी भतीजी का मत्स्य विभाग में नियुक्ति हो गई है।