गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ

0
35

हरिद्वार(संवाददाता)। गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय में वेद विज्ञान और सांस्कृतिक महाकुंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने कहा कि आज अभूतपूर्व रूप से भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करने के लिए हमारी उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार तेजी से काम कर रही है, बहुत सारे कार्य, महत्वपूर्ण और कठोर निर्णय लिये गये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज अभूतपूर्व भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है और हमारे जितने धार्मिक स्थान है का नव निर्माण पुर्ननिर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आम लोगों में प्राचीन विरासत के प्रति गौरव का भाव स्थापित हो रहा है और अपनी विरासत के लिए कार्य किये जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया जा रहा है और उसी तर्ज पर राज्य सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार तेजी से निरंतरता से कार्य कर रही है और तेजी से उत्तराखंड को आगे ले जाये और बहुत कार्य और महत्वपूर्ण व कठोर निर्णय लिये है जो निर्णय कभी नहीं लिये गये है और उन निर्णयों को लेने का प्रयास किया है। उत्तराखंड स्थापना के बाद यह कठोर निर्णय लिये है और श्रेष्ठ उत्तराखंड के विकल्प रहित संकल्प को दोहराते है और विकल्प रहित संकल्प के लिए सभी महानुभाव अपनी सहभागिता आशीर्वाद व समर्थन देते रहे।
महर्षि दयानन्द सरस्वती की 2००वीं जयंती एवं स्वामी श्रद्धानन्द के 75वें बलिदान दिवस के अवसर पर गुरूकुल कांगड़ी विवि में तीन दिवसीय वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया, उनकी पत्नि सुदेश धनकर भी रही मौजूद। वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ के संरक्षक सांसद डा.सत्यपाल सिंह ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से. नि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु ने बताया कि भारतीय ज्ञान परम्परा और वैदिक ज्ञान विज्ञान को अकादमिक विमर्श और अनुप्रयोग का अनिवार्य अंग बनाने के उद्देश्य से महाकुंभ में त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश के वैदिक विद्वान, वैज्ञानिक, शोधकर्ता और अकादमिक जगत के विद्वान शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY