हरिद्वार(संवाददाता)। हरिहर आश्रम में आयोजित होने वाले दिव्य अध्यात्मिक महोत्सव दिव्यता के पच्चीस वर्ष कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे उपराष्ट्रपति भारत सरकार के आगामी जनपद दौरे को लेकर की जा रही सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीजीपी धर्मनगरी पहुंचे और उन्होंने उपराष्ट्रपति की अभेद सुरक्षा को लेकर एक बडा प्लान तैयार किया और अफसरों को निर्देश दिये कि वीआईपी की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो और सुरक्षा में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट रहे। डीजीपी ने साफ संदेश दिया कि वीआईपी की सुरक्षा को देखते हुए यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाये और उनके आगमन से लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पडे।
बैठक में सुनिश्चित किया गया कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी हों और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। सुरक्षा दलों को तैयार करने के निर्देश दिए और सभी पहलुओं को ध्यानपूर्वक देखने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा। बैठक में आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल एवं अन्य ऑफिसर्स के साथ हरिद्वार पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए डीजीपी द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 4० पीएससी पीके राय सहित जनपद के पुलिस अधिकारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डीजीपी अभिनव कुमार ने स्थलीय परीक्षण भी किया और वहां कैसे सुरक्षा का खाका बनेगा इसके लिए भी उन्होंने अपने मातहत को आदेश दिये। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाले जूना अखाडे के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने डीजीपी के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को अचूक बनाने के लिए मंथन किया और कहां-कहां कार्यक्रम की रूपरेखा रहेगी उसके बारे में भी लम्बा मंथन हुआ।