देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री राजनीति के बडे चाणक्य बन चुके हैं और वह उत्तराखण्ड में अब तक सभी चुनाव जीतकर जहां भाजपा हाईकमान की पाठशाला में अव्वल आ चुके हैं वहीं पांच राज्यों में हुये चुनाव में मुख्यमंत्री ने जोशीले अंदाज में पार्टी प्रत्याशियों की जीत का रास्ता साफ किया और मध्य प्रदेश व राजस्थान में पार्टी प्रत्याशियों को जीत के सफर पर विजय दिलाई उससे मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के लाडले बन चुके हैं। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं और राज्य में पांचो लोकसभा सीटें जीतने के लिए मुख्यमंत्री विजय रथ पर सवार होंगे और उन्होंने सभी सीटें जीतने के लिए सरकार और संगठन के साथ मिलकर बडी रणनीति तैयार की है? मुख्यमंत्री एक बडी सोच के राजनेता बन गये हैं और उत्तराखण्ड के अन्दर आवाम उन्हें जिस तरह से अपना राजनीतिक हीरो मान रहा है उससे भाजपा हाईकमान को भी अटूट विश्वास है कि उत्तराखण्ड की पांचो लोकसभा सीटें मुख्यमंत्री के विजन से जीती जायेंगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए अपने कदम आगे बढा रखे हैं और राज्य को उन्होंने जिस तरह से गुलजार करना शुरू कर रखा है उससे उत्तराखण्डवासियों को शत-प्रतिशत उम्मीद है कि आने वाला समय विकास की राह पर उत्तराखण्ड के नाम होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास के लिए बडी-बडी योजनायें धरातल पर उतारनी शुरू कर रखी हैं वह आवाम को खूब रास आ रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी का साफ विजन है कि उत्तराखण्ड को 2०25 तक आदर्श राज्य बनाया जायेगा। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साफ ऐलान कर चुके हैं कि 2०25 का दशक उत्तराखण्ड का होगा। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने लोकसभा की पांचो सीटों को जीतने के लिए पार्टी नेताओं और संगठन के साथ मिलकर बडी रणनीति के तहत काम करना शुरू कर रखा है और उसी को देखते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि लोकसभा की पांचो सीटो पर जीत को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी विजय रथ पर सवार होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसंह धामी हर मंच से ऐलान करते आ रहे हैं कि देश का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में पहले पायदान पर लाकर खडा कर दिया है और विश्व में आज भारत अपनी एक बडी पहचान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण बना पाया है और उनके अब तक के कार्यकाल में देश उन्नति की राह पर तेजी के साथ आगे बढता जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मानना है कि देश की जनता का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास है और यह विश्वास पांच राज्यों में हुये चुनाव में भी साफ देखने को मिल चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने की दिशा में जिस विजन के साथ काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं उसी का परिणाम है कि आज राज्य की जनता को डबल इंजन सरकार का इकबाल देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी राजनीति के चाणक्य बन चुके हैं और राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश में उन्होंने अपने राजनीतिक जादू से कांग्रेस को चारो खाने चित किया उससे मुख्यमंत्री का राजनीतिक वजूद भाजपा की शीर्ष टीम में बडा हो गया है। अब भाजपा हाईकमान को मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने विश्वास दिलाया है कि लोकसभा की पंाचो सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को बडी जीत मिलेगी क्योंकि सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर आवाम के साथ खडी हुई है।