प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने जबसे सत्ता संभाली है तबसे वह उत्तराखण्ड के विकास के लिए दिल्ली से बडी-बडी योजनायें चलाकर उत्तराखण्डवासियों को गद्गद् करते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री एक बार फिर दिल्ली में है और उनका वहां रहना आवाम के मन में काफी सुकून देता है कि शायद वह वहां से राज्य के लिए कोई बडा तोहफा ले आयें। साल के अंत तक राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी राज्यवासियों के सामने कोई बडी योजना लाकर नया धमाल कर सकते हैं ऐसी सम्भावनायें खूब प्रबल हो रखी हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी उत्तराखण्ड के विकास के लिए रात-दिन एक किये हुये हैं और वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ व बद्रीनाथ में चल रहे हैं और वहां का निर्माण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ हो रहा है जिस पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी नजरें बनाये हुये हैं और लगातार वह इन दोनो ड्रीम प्रोजेक्टों को देखने के लिए रूद्रप्रयाग और चमोली जाते रहते हैं।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजस्थान के नये सीएम भजन लाल शर्मा की ताजपोशी में शामिल होने के लिए राजस्थान पहुंचे और उन्होंने वहां के नये सीएम को बधाई दी। इससे पूर्व वह दिल्ली में थे और दिल्ली में रहते हुए उनसे उत्तराखण्डवासियों को एक नई उम्मीद बनती है कि वह वहां से कोई न कोई विकास योजना जरूर लायेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने समान नागरिकता सहिता कानून को अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ चुकेे हैं और उस पर देशभर की निगाहें हैं क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी बार-बार कह चुके हैं कि यह कानून जल्द से जल्द राज्य के अन्दर लागू किया जायेगा। उत्तराखण्डवासियों को उम्मीद जगी हुई है कि शायद साल के अंत तक मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसंह धामी सामान नागरिकता संहिता कानून को लागू कर देश में एक बडा धमाल मचा सकते हैं। अब देखने वाली बात है कि इस कानून को मुख्यमंत्री साल के अंत तक हरी झण्डी देंगे या फिर 2०24 में इस कानून को धरातल पर उतारा जायेगा।