पुष्कर राज में कायम है ‘लोकतंत्र’

0
70

गजबः दो डिप्टी सीएम बनाने का कौन शिगुफा छेड रहा?
मोदी-अमित शाह की नजर मंे धामी ‘सुपर सीएम’
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के चंद एक्स सीएम के कार्यकाल में राज्य की जनता को राजशाही राज से रूबरू होना पडा था और उन्हें इस बात का हमेशा डर रहता था कि छोटे से राज्य में भी अगर लोकतंत्र कायम नहीं है तो फिर कोई भी सुरक्षित कैसे रह सकता है? चंद एक्स सीएम राजशाही अंदाज में सत्ता चलाते थे और जब भी भ्रष्टाचार व घोटालों को लेकर कोई आवाज उठाने का साहस दिखाता था तो उसकी आवाज को कुचलने का काम खुद चंद एक्स सीएम आगे बढकर किया करते थे? चंद एक्स सीएम तो ऐसे देखने को मिले जिन्होंने कुछ भ्रष्ट अफसरों को अपनी टोली में इसलिए शामिल किया हुआ था कि अगर कोई उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए आगे आये तो उस पर फर्जी मुकदमें कायम कर उसे सलाखों के पीछे डालने के लिए वह तैयार खडे रहे। उत्तराखण्ड के अन्दर जबसे पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता संभाली है जबसे उनके राज में हर तरफ लोकतंत्र कायम दिखाई दे रहा है और राज्यवासियों को इस बात का इल्म है कि अब राज्य के अन्दर कोई भी अफसर अहंकार और साजिश का खेल किसी के साथ नहीं खेल पायेगा। देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की नजर में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री सुपर सीएम बने हुये हैं और वह अपनी स्वच्छ राजनीति से भाजपा हाईकमान की पाठशाला में भी अव्वल नम्बर पर आ रखे हैं ऐसे में उत्तराखण्ड के अन्दर आखिर किसके इशारे पर शिगुफेबाजी शुरू की गई है कि राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाये जा सकते हैं? उत्तराखण्ड की आवाम का साफ मानना है कि जिस युवा सीएम ने राज्य के अन्दर लोकतंत्र कायम कर रखा है और वह उनकी उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतर रहे हैं वहां डिप्टी सीएम बनाने का कभी भी भाजपा हाईकमान जोखिम नहीं उठा सकती क्योंकि पुष्कर अकेले हर मोर्चे पर राज्यवासियों के सुख-दुख में खडे होकर उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने की दिशा में अपने अफसरों के साथ आगे बढते जा रहे हैं।
उत्तराखण्ड में सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने के बाद साफ संदेश दिया था कि वह द्वेष भावना से कभी भी राजनीति नहीं करेंगे और विपक्ष को साथ लेकर वह आगे बढेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में लोकतंत्र को कामय रखने के लिए बडी शपथ ले रखी है और राज्य के सभी अफसरों को सीधा संदेश दे रखा है कि वह राजशाही नहीं बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखकर काम करेंगे। राजधानी में ग्लोबल इंवेस्टर समिट में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी की स्वच्छ राजनीति पर उनकी खूब पीठ थपथपाकर गये थे और जिस अंदाज मंे दोनो बडे राजनेताओ ंने पुष्कर सिंह धामी को अपना आशीर्वाद दिया और देश-विदेश से आये उद्यमियों के सामने पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर उनकी खूब प्रशंसा की उससे उत्तराखण्ड के अन्दर आने वाले समय में बडा निवेश आने की प्रबल सम्भावनायें दिखने लगी हैं।
गजब की बात तो यह है कि जिस मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी के कार्यकाल में उत्तराखण्ड विकास के पथ पर तेजी के साथ आगे बढता जा रहा है और भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाजों, अपराधियों और माफियाओं पर पुष्कर सिंह धामी का खुला चाबुक चल रहा है वहां आखिरकार कौन वो चेहरे हैं जो राज्य के अन्दर यह शिगुफेबाजी करा रहे हैं कि उत्तराखण्ड में भी दो डिप्टी सीएम बनाये जा सकते हैं? उत्तराखण्ड के अन्दर जिस विजन से राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी काम कर रहे हैं और उनका अब तक का शासनकाल बेदाग दिखाई दे रहा है वहां आखिरकार किस बात के लिए दो डिप्टी सीएम बनाने की शिगुफेबाजी हो रही है यह हैरान करने जैसा ही नजर आ रहा है? उत्तराखण्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने व सुनने को मिल रहा है जहां किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार होने की आवाज नहीं आ रही है क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी अपनी गोपनीय टीम के साथ हर विभागों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और यही कारण है कि किसी विभाग में भ्रष्टाचार का खेल नहीं हो पा रहा है जहां कुछ पूर्व सरकारांे में खुलकर भ्रष्टाचार होने का शोर मचा रहता था? उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में राज्य के अन्दर लोकतंत्र कायम है और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए खुद मुख्यमंत्री हमेशा अलर्ट रहते हैं जिसके चलते उत्तराखण्ड के किसी भी जिले में किसी भी व्यक्ति के साथ साजिश का कोई खेल नहीं हो पाया और न ही पुष्कर राज में कभी हो पायेगा?

LEAVE A REPLY