देहरादून(नगर संवाददाता)। गुरु नानक देव के 554वे प्रकाश पर्व पर संगत रागी जत्थों एवं प्रचारकों ने गुरबाणी की अमृत वर्षा से संगतों को निहाल किया।
यहां चक्खुवाला स्थित गुरूद्वारा बाबा फतहे सिंह में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं संगत द्वारा श्री गुरुनानक देव के 554वें प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धापूर्वक एवं उल्लास के साथ मनाया गया और इस अवसर पर जिसमें रागी भाई जसप्रीत सिंह प्रीत के जत्थे द्वारा कल तारण गुरु नानक आया, व धन नानक तेरी वड़ी कमाई व चंद चर्या मिट्या अंधेरा चंद चर्या और आओ सजना हो देखा दर्शन तेरा राम घर अपणारे खरी ताखा का गायन कर संगतों को निहाल किया।
इस अवसर पर भाई आनंद सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब द्वारा सतगुरु नानक प्रगट या मिटी ढूंड जग चाणन होया व अल्हा पकम पाक है और बाद में जिथे बाबा पैर धरे का गायन कर गुरुबानी की अमृत वर्षा से संगत को सरोबार कर दिया और संगतों को निहाल किया गया।
इस अवसर पर इससे पूर्व गुरुद्वारा सहिब में अखंड पाठ सहिब के भोग डाले गये आरती व हुक्मनामा भी लिया गया और वही गुरद्वारे के मुख्य ग्रंथी द्वारा कथा में बताया गया कि जगत गुरु गुरु नानक देव ने समाज को जाति पाती का भेदभाव खत्म कर नाम जपने एवं छकने किरत करने के उपदेश के साथ सदैव आडम्बरो का विरोध कर सदैव संवाद का संदेश दिया और इसके लिए लोगों को जागरूक करने का का काम किया। इस अवसर पर अनेकों संगत शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर करनपुर स्थित गुरूद्वारे में भी संगतों के माध्यम से कीर्तन का आयोजन किया गया और इस अवसर पर संगतों के साथ ही रागी जत्थों ने सबद एवं कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर अनेकों श्रद्धालु एवं संगत शामिल रहे।