ऋषिकेश(संवाददाता)। पिछले द्यद्मह्म् वर्षों से बंद ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित सिंघला टायर फैक्ट्री में सोमवार की सुबह आग लग जाने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया ,जिसकी सूचना पर पहुंची दमल विभाग की गाडिय़ों ने कढ़ी मशक्कत के बाद कुछ ही घंटो में आग पर काबू पा लिया।
सिंघला टायर फैक्ट्री के स्वामी सुदामा सिंघल ने बताया कि फैक्ट्री पिछले द्यद्मह्म् वर्षों से बंद पड़ी थी। जिसमें टायर का स्क्रैप और अन्य सामान रखा था, जिसमें सुबह लगभग द्यद्म<ह्य ह्वद्मस् बजे आग लगी जिसकी सूचना फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों ने दमकल विभाग को दी, जिसे देखकर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों ने दमकल विभाग के प्रभारी सुनील सिंह रावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर कुछ ही घंटों के भीतर आग पर काबू पा लिया। जिससे क्षेत्र में होने वाली एक बड़ी घटना से बचाया जा सका है। मौके पर पहुंचे कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक डी पी काला ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।