49वें खलंगा मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

0
104

देहरादून(नगर संवाददाता)। बलभद्र खलंगा विकास समिति के तत्वावधान में आयोेिजत भव्य ऐतिहासिक 49वें खलंगा मेला 2०23 सागरताल नालापानी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और कलाकारों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर समिति की सचिव व मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि बलभ्रद थापा एवं उनके वीरों तथा वीरांगनाओं, जिन्होंने सन 1814-16 में अति शक्तिशाली अंग्रेजी फौज के कई आक्रमणों का ेवफिल कर उन्हें पराजय की धूल चटाई थी और उन वीरों की वीरता को याद कर उन्हं श्रद्धांजलि देने हेतु प्रति वर्ष यह मेला आयोजित किया जाता है
उन्होंने बताया कि सन 1814 में गोर्खाली तथा उत्तर भारत के गढ़वाली एवं कुमाऊंनी और स्थानीय लोग लगभग छह सौ वीर, वीरांगनाओं , योद्धाओं ने सेनापति बलभद्र थापा के नेतृत्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीन बार अंग्रेजों के आक्रमण को पूरी तरह विफल कर दिया था इस युद्ध में सेनानायक बलभद्र थापा के केवल छह सौ सैनिकों जिनमें वीर वीरांनाओं एवं बच्चों ने भी अपने प्राचीन हथियारों भरवा बंदूक , धनुष -बाण ,घुयेत्रो, भाला बरछी और खुखरी से लगभग साढे तीन हजार से भी अधिक आधुनिक हथियारों एवं गोला बारूद से लैस थी को परास्त किया। उन्होंने बताया कि कई बार परास्त कर लोहे के चने चबा दिए थे । इस अवसर पर प्रभा शाह ने बताया कि सभी अतिथियों एवं समिति के पदाधिकारियों ने युद्ध स्मारक नालापानी में वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि इस दौरान गीता थापा ने आंग्ल गोरखा युद्ध 1814-16 का संक्षिप्त इतिहास बताया। उन्होंने बताया कि इस मेले में 1814-16 में हुए खलगा युद्ध के इतिहास का विस्तृत वर्णन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गोर्खाली. गढ़वाली एवं कुमाऊँनी लोकनृत्यों एवं गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई और सभी प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि कौसेली संगीत ग्रुप के कलाकारों मनीष आले, आशीष ठाकुर, सोनाली राई के मधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी। गुरांस ासांस्कृतिक कला केन्द्र नालापानी, रायपुर, चन्द्रबनी, राई समाज, नेहरू ग्राम, महिला एकता समिति, शांति शोभा कलचर ग्रुप एवं अन्य कलाकारों ने अपनी सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। इस अवसर पर प्राचीन गोर्खाली नौ वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने बताया कि लजीज गोर्खाली व्यंजनों के स्टाल, गोर्खाली परिधानों, आभूषणों के स्टाल एवं लाटरी के लक्की ड्रा भी निकाले गये।
इस अवसर पर बलभद्र खलंगा विकास समिति, नालापानी के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा, उपाध्यक्ष सुश्री विनय गुरुग, सचिव व मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, सांस्कृतिक सचिव केवाईबी थापा, संगठन सचिव संजय थापा, मुख्य सलाहकार सेनि ले. कर्नल सी बी थापा, पूर्व अध्यक्ष राम सिंह थापा, सेनि ले. कर्नल डी एस खडका, पूर्व सचिव जितेंद्र खत्री, रणवीर सिंह थापा, सुनीता गुरूंग, गोपाल थापा, राजेंद्र शाह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY