और पकडे गये हत्यारे

0
163

विकासनगर (मनोज सैनी)। ग्राम डूमेट में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, कार, स्कूटी व गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकडे गये अपराधियों में विनीत उर्फ पुनीत का लम्बाचौडा अपराधिक इतिहास है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि बीते रोज विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डूमेट में गोलियां चलाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में मेरठ निवासी शुभम, विनीत उर्फ पुनीत, कालसी निवासी रोहित व राहुल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त शुभम द्वारा बताया गया कि वह तथा उसका साथी पुनीत पानीपत में शराब के ठेके में काम करते हैं। पुनीत उसे अपने एक साथी नीटू निवासी मुजफ्फरनगर से मिलने 24 नवम्बर को अपनी होंडा सिटी से मुजफ्फनगर ले गया था वहां से वह तीनों विकासनगर आये। नीटू ने उन्हें बताया कि उसके रिश्तेदार राहुल की विकासनगर क्षेत्र में डूमेट बाडवाला में जमीन है जिसके सौदे की बात उससे चल रही है। कप्तान ने बताया कि विकासनगर में सीटू द्वारा उन्हें राहुल से मिलवाया जिसके बाद वे सभी राहुल की जमीन देखने मौके पर पहुंचे थे इस दौरान वहां गांव के लोग इक्_ा हो गये और उन्हें घेर लिया था इस पर विनीत ने अपने पास रखी पिस्टल से गांव वालों पर फायर कर दिया। मौके पर गांव वालों ने उन्हें पकडने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी कार वहीं छोडकर भाग गये और रास्ते में एक स्कूटी सवार को पिस्टल दिखाकर उसकी स्कूटी लूट ली थी। कप्तान ने बताया कि अपराधियों ने कालसी क्षेत्र में काली मन्दिर के पास स्कूटी फेंक दी और डर के मारे पिस्टल को मैग्जीन सहित स्कूटर की डिग्गी में छुपा दिया था।

LEAVE A REPLY