अब प्लान सी से किया जायेगा रेस्क्यू

0
59

उत्तरकाशी। सिलियारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पहले श्एश् प्लान के तहत सुरंग के अंदर जेसीबी से लगभग 2० मीटर मलवा हटाया गया । यह सफल नहीं हुआ । तो प्लान बी प्लान पर काम शुरू किया गया जिसके तहत देहरादून से मशीन मंगा कर पाइप टनल बनाने की कोशिश की गई सफल नहीं होने पर एयरपोर्ट चिन्यालीसौड़ में हरक्यूलिस विमान से अमेरिका की हाई पावर ऑगर ड्रिलिंग मशीन लाई गई इससे ह्यूम पाइप डालने में शुरूवाती में तेजी आई थी लेकिन 22से 24 मीटर के बाद ये मशीन की बैंरग टूट गई जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन रूक गया। शुक्रवार सुबह तक काम ठीक चला बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन थम गया। अब फिर इंदौर से मशीन मंगाए गई है जो घटना स्थल पर पहुंच चुकी और इस्टोलेशंबक बाद मशीन काम शुरू करेगी। वहीं प्रशासन सी प्लान पर भी विचार किया जा रहा है। इसके तहत तनल के ऊपर किसी नजदीकी स्थान पर ड्रिल करके सुरंग के अंदर जाने का रास्ता तैयार किया जाएगा एन एच आई डी सी एल के निदेशक अंशु मनीष खलको ने इसकी पुष्टि की है। प्रशासन प्लान ने सी पर कार्य करने की योजना बना रहा है जिसके तहत टनल के ऊपर से होल बनाकर वहां से मजदूरों को निकलने की योजना है। बताया जा रहा कि नई होल लगभग 1०० मीटर का जिसमें एक से लंबा वक्त लग सकता है। सूत्रों की माने तो अमेरिका की हाई पावर ऑगर ड्रिलिंग मशीन के कार्य करने के बाद से टनल के अंदर भारी भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे वहां रेस्क्यू कार्य कर रहे हैं लोगों को खतरा पैदा हो गया था।

LEAVE A REPLY