सीएम ने अफसरों को दिया संदेश एजेंसियों को हर सहयोग दें

0
112

देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल के अन्दर कुछ भाग क्षतिग्रस्त होने के बाद उसमें आये मलबे में चालीस श्रमिकों के फंस जाने के कारण सरकार के मुखिया ने उन्हें बचाने के लिए समूची ताकत झोंक रखी है और प्रधानमंत्री से मंथन कर श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने का ऑपरेशन बडे पैमाने पर चलाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू करा रखा है। मुख्यमंत्री की पहल के चलते ही हवाई जहाज से बडी-बडी मशीने मौके पर बुलाई गई हैं और उसके सहारे श्रमिकों को बचाकर सुरक्षित निकालने का ऑपरेशन शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने आज सुबह एक बार फिर अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई और रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर मंथन चिंतन किया और अफसरों को साफ शब्दों में आदेश दिये गये कि सभी टेक्निकल एजेंसियों को हर संभव सहयोग दिया जाये। टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री ने अपनी नजर बना रखी है और वह वहां के डीएम और पुलिस कप्तान से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और कार्यदायी एजेंसियों को संदेश दिया है कि बडी सर्तकता के साथ टनल में फंसे सभी श्रमिकों को जल्द से जल्द बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षा का भाव दें।
श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा देने का भी पूरा खाका तैयार किया हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा में चल रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कमिश्नर गढ़वाल, आईजी गढ़वाल एवं राहत एवं बचाव में लगी एजेंसियों से सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन तथा टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम की हर पल की अपडेट ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में लगी सभी टेक्निकल एजेंसियों को हर संभव सहयोग दिया जाय। गढ़वाल कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में किसी भी प्रकार से विलंब न हो, मौके पर कार्य कर रही एजेंसियों को राज्य की तरफ से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये। मुख्यमंत्री बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से भी समय- समय पर अपडेट ले रहे हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY