राहुल गांधी ने भगवान श्रीकेदारनाथ से की प्रार्थना

0
180

देहरादून(नगर संवाददाता)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश पर आये भाजपा रूपी संकट से बचाने के लिए भगवान श्री केदारनाथ से प्रार्थना करने गये थे। उन्होंने कहा कि भाजपा को धार्मिक भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा देश और प्रदेश की सत्ता में आई है देश के आम आदमी, गरीब, मजदूर, बेरोजगार, किसान एवं महिलाओं पर हर प्रकार से संकट ही संकट आये हैं। कभी महिलाओं की अस्मिता पर संकट आया तो कभी नौजवानों के रोजगार पर और कभी किसानो पर काले कानूनो का संकट आया तो कभी गरीबों पर महंगाई का संकट आया।
उन्होंने कहा कि श्रीकेदारनाथ में हर हिन्दू की आस्था है तथा उन्हें सबसे बड़े संकट मोचक के नाम से जाना जाता है और राहुल गांधी उसी संकट मोचक के दरबार में भाजपा रूपी संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना के लिए गये थे परन्तु भाजपा के नेताओं के चस्मे से धार्मिक स्थलों में केवल वोट बैंक और राजनीति नजर आती है।
इस अवसर पर करन माहरा ने यह भी कहा कि श्री केदारनाथ में आई दैवीय आपदा के बाद तत्कालीन केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार के सहयोग से राज्य की कांग्रेस सरकार ने रात-दिन एक करते हुए पुनर्निर्माण का काम शुरू किया और एक साल के अन्दर ही चार धाम तीर्थ यात्रा को सुगम बनाया। उन्होंने कहा कि उस समय जब भाजपा नेता पूरे विश्व में चारधाम यात्रा को असुरक्षित बता रहे थे, ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने श्री केदारनाथ की पैदल यात्रा कर सनातन धर्मियों को संदेश देने का काम किया था कि चारधाम यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल दूसरों के काम का श्रेय लेती आई है जबकि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने दैवीय आपदा से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण कार्य को अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए श्री केदारनाथ एवं अन्य धार्मिक स्थलों में काम किया।
उन्होंने कहा कि श्री नरसिंह भगवान का भव्य मंदिर निर्माण करवाया परन्तु कभी भी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की। इसके विपरीत भाजपा की राज्य सरकार ने भगवान के दरबार में भी डाका डालने का काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सात वर्ष के कार्यकाल में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने के अलावा उत्तर प्रदेश में कितने विकास के काम किये उन्हें जनता को बताने चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि विगत वर्ष जोशीमठ में आई दरारों तथा आवासीय मकानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान की ओर भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने मुंह मोड़ लिया था तथा वहां के निवासियों और व्यवसायियों को उनके हाल पर छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि जोशीमठ की तस्वीरें काफी भयभीत करने वाली थी। जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण आई आपदा पर कांग्रेस पार्टी ने चिन्ता प्रकट करते हुए राज्य व केन्द्र सरकार से प्रभावित क्षेत्र के लोगों का तत्काल पुनर्वास सुनिश्चित करते हुए इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल जोशमठ नगर को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की थी तथा सरकार को चेताया था कि जोशीमठ में विकास के नाम पर विनाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि परन्तु धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों ने इस ओर एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया और वहां के निवासी खुले आसमान के नीचे दहशत में रात बिताने को मजबूर रहे। उन्होंने कहा कि दरसल भाजपा को आम जनता और दूसरों की धार्मिक भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है उसे तो धर्म में केवल राजनीति नजर आती है।

LEAVE A REPLY