देहरादून(नगर संवाददाता)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के क्रम में आज संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट देहरादून द्वारा शहीद स्मारक कचहरी में आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं की साफ सफाई, धुलाई की गई।
इस अवसर पर पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी की प्रतिमा घन्टाघर, गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अन्य प्रतिमाओं देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मूर्ति, सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा घन्टाघर, बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति घन्टाघर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति की धुलाई कर माल्यार्पण कर सभी पार्कों में चार घंटे का वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने कहा हमको महापुरुषों के स्मारकों और मूर्तियों की नियमित रूप से साफ सफाई करनी चाहिए सिर्फ राज्य स्थापना दिवस और राष्ट्रीय पर्वों की रश्म अदायगी से बचना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की हैं कि शहीद स्मारक कचहरी में राज्य आंदोलन के शहीदों की फोटो काफी खराब हो गई हैं और पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी की मूर्ति का रंग खराब हो गया है और माल्यार्पण के लिए इन्द्रमणि बडोनी की प्रतिमा के आगे लगी सीढी से इन्द्रमणि बडोनी की प्रतिमा का स्वरूप ही खराब हो गया है उसे ठीक किया जाये।
इस अवसर पर बंदे मातरम ट्रेनिंग सेंटर पुरोला के संस्थापक नायक राजेश सेमवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ्य भारत बन सकता है उन्होने सफाई को जीवन का अंग बनाने का आह्वान किया और इसके साथ ही अमर शहीदों के स्मारकों, द्वारों और मूर्तियों में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर दून योग पीठ में योग शिविर जारी रहा। इस अवसर पर बंदे मातरम ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों के बच्चों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अमन हनुमंती, बिपिन थपलियाल, अनिल कुमार आर्य, अंकित सिंह पंवार, भरत जोशी, दीपक बिष्ट, पवन कुमार, सूरज नौटियाल, अनराज सिंह रावत, गजेंद्र कुमार, पंकज राणा, प्रीतम पंवार आदि का विशेष सहयोग रहा।