देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही चुनाव की बिसात बिछ गई और प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के साथ ही साथ डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव 2०23 का मतदान एबीवीपी और आर्यन के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई और यहां तक की पुलिस को लाठियां फटकार कर सभी को तितर बितर करना पड़ा। इस दौरान समर्थक फर्जी आई कार्ड बनाये जाने का एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। इस दौरान मारपीट में कई समर्थक चोटिल हो गये और बीच बचाव करने वालों को भी नहीं बख्शा गया और उनके साथ भी हाथापाई की गई। सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतदान के बाद मतपेटियों में बंद हो गया है और कौन प्रत्याशी मारेगा बाजी, अब यह देखना बडा ही दिलचस्प होगा, क्योंकि मतगणना के बाद देर शाम परिणाम घोषित किये जायेंगें।
यहां प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कालेज में सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों व मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और सभी समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। डीएवी में सर्वाधिक नौ हजार दो सौ से अधिक मतदाता है और चुनाव प्रक्रिया के बीच ही एबीवीपी एवं आर्यन के प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई और फर्जी आईकार्ड बनाने का आरोप लगाया।
इस दौरान जमकर मारपीट के बीच कई समर्थक चोटिल हो गये और पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी और सभी को तितर बितर कर दिया गया। इस दौरान कालेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने फर्जी आई कार्ड को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल ने कहा कि कालेज प्राचार्य फर्जी कार्ड की लिखित में शिकायत देंगें तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के अन्य अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे रहे और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे और वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया। डीएवी कालेज के प्राचार्य एस के सिंह एवं मुख्य चुनाव अधिकारी भी लगातार निगरानी में लगे रहे।
वहीं डीएवी पीजी कालेज, डीबीएस पीजी कालेज, एमकेपी पीजी कालेज, एसजीआरआर पीजी कालेज एवं राजकीय महाविद्यालय मालदेवता में सभी प्रत्याशियों के समर्थक छात्र छात्राओं से अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे और एमकेपी पीजी कालेज में अभाविप एवं एनएसयूआई के बीच मुकाबला है और वहां पर शुरूआती दौर से मतदान ढीला रहा। इस अवसर पर बताया गया कि प्रदेश के सभी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व चार सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में सुबह साढे आठ बजे से दोपहर डेढ बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान मतगणना होगी और शाम को सभी कालेजों के छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर सभी महाविद्यालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये।