कप्तान ने दिया आवाम को दीवाली का तोहफा

0
26

उत्तरकाशी(संवाददाता)। पुलिस कप्तान ने एसओजी टीम को जनपद में खोने वाले मोबाइल फोनों को बरामद करने का टास्क दिया हुआ है और उसी के चलते कप्तान ने आज आवाम को दीवाली का तोहफा देते हुए लाखों कीमत के खोये फोन उनके स्वामियों को लौटाकर उनके चेहरे पर एक नई मुस्कान ला दी। खोये मोबाइल फोन पाकर आवाम ने कहा कि थैक्यू कप्तान साहब।
आज जनपद के पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने अपने कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जनपद में किसी भी व्यक्ति का फोन खोने के बाद उसका मामला दर्ज कर एसओजी की टीम को उसे तलाशने का टास्क दिया जाता है। कप्तान ने आज अपने कार्यालय में करीब दस लाख रूपये के करीब चालीस फोन जो एसओजी ने बरामद किये हैं उन्हें उन लोगों के हवाले किया जिनके यह फोन खो गये थे। कप्तान ने बताया कि कई लोगों की थाना, कोतवाली पर मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती है जिसके लिए उनके द्वारा एसओजी प्रभारी को शिकायतों को गम्भीरता से लेकर मोबाइल फोनों को सर्विेलांस पर लगाकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे और इसी के अनुपालन में एसओजी व साइबर सेल की टीम द्वारा चालीस खोये मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में अधिकांश अपराधिक घटनायें मोबाइल के जरिए हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाइल खरीदने से पहले उसके बारे में आम आदमी को पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और किसी भरोसेमंद दुकान से ही मोबाइल फोन खरीदें और नया फोन खरीदने पर उसका बिल और ईएमआई नम्बर अपने पास सुरक्षित रखें।
फोन स्वामियों ने बताया कि खोये हुए फोन मिलने की सम्भावना बहुत कम रहती है और उन्होंने अपने खोये फोन के मिलने की उम्मीद छोड दी थी लेकिन पुलिस कप्तान ने अपनी रणनीति के चलते उनके खोये फोन उन्हें वापस दिलाकर दीपावली का उपहार दिया है।

LEAVE A REPLY