महिलाओं को मिला मातृशक्ति सम्मान

0
50

देहरादून(नगर संवाददाता)। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में पृथक उत्तराखण्ड आंदोलन मेँ अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृ शक्ति की प्रतीक रही स्वर्गीय सुशीला बलूनी (ताई) के 84 वें जन्मदिवस पर नगर निगम टाउन हाल में मातृ शक्ति सम्मान व उनका चिर स्मरण के साथ श्रद्धा सुमन कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस अवसर पर स्वर्गीय बलूनी के नाम पर सड़क, स्कूल का नामकरण व उनके निवास स्थान को जाने वाले मार्ग पर द्वार का निर्माण किये जाने की पुरजोर तरीके से वकालत की गई। इस अवसर पर अधिवक्ता व समाजसेवी सुनीता प्रकाश, मोना कॉल, रीमा सेमवाल एवं मधु जैन को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने नगर निगम प्रेक्षागृह में उत्तराखंड महिला आयोग एवं राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुशीला बलूनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राज्य प्राप्ति आंदोलन में उनके योगदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर अधिवक्ता एवं समाजसेवी सुनीता प्रकाश, मूक बधिरों के लिए कार्य करने वाली मोना कॉल, आवारा पशु प्रेमी रीमा सेमवाल एवं समाजसेवा के लिए मधु जैन को मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि खटीमा के शहीद परमजीत सिंह के पिता को समाजसेवी एवं अधिवक्ता सुनीता प्रकाश हर वर्ष आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाती आ रही है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय सुशीला बलूनी के संस्मरणों को याद कर उनके राज्य आंदोलन के संघर्षों को साझा किया। इस अवसर पर मेयर, पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी,वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस नेता आर्येन्द्र शर्मा, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री विवेकानद खंडूड़ी, जनकवि अतुल शर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मीडिया कोर्डिनेटर हरीश कोठारी , अन्य पिछडा़ वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, रविन्द्र जुगरान, डाक्टर हरक सिंह रावत, सचिन जैन, जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूडी, सुरेश नेगी, सुनीता प्रकाश, सुरेन्द्र सिंह सजवाण, शशि बहुगुणा, पिंकी, संजय, विनय सहित अनेक आंदोलनकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर संचालन मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY