भाजपा ने देवभूमि उत्तराखंड को बनाया घोटालो, भ्रष्टाचार का अड्डा

0
98

विकासनगर(संवाददाता)।आज सेलाकुई बाजार में पछवादून जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवाण के नेतृत्व में सूबे की घोटालो, भ्रष्टाचार से लिप्त भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की इस भाजपा सरकार में आये दिन उत्तराखंड में घोटाले, भ्रष्टाचार का काला चि_ा खुलने में लगा है चाहे पेपर लीक मामला हो या विभागों में घोटालो उसमे भाजपा के नेताओं और विधायको का नाम जरुर सामने आता है पर दुर्भाग्यवस सरकार अपनी छवि बचाने के लिए इन मामलो को दबा देती है पर नुकसान होता है राज्य की जनता की पूंजी का ।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की अब हाल ही में उद्यान विभाग घोटाला सामने आया है जिसमे कोर्ट ने भी सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है। कोर्ट के आदेश में रानीखेत से भाजपा विधायक मनोज नैनवाल और उनके भाई का भी जिक्र किया है, यह रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के साथ सारे प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता से चुनाव में वोट मागने वाले जनप्रतिनिधि ही जनता और राज्य का शोषण कर रहे है और इसके विपरीत प्रदेश की गद्दी में बैठे मुख्यमंत्री धामी जी तमाशा देख रहे है और देश, विदेश भ्रमण में लग कर सोशल मिडिया के लिए रील बनाने में लगे है।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की भाजपा को राज्य की जनता से माफी मागनी चाहिए और तत्काल भाजपा विधायक को पार्टी और विधानसभा से निष्कासित करना चाहिए जिससे सीबीआई जांच प्रभावित ना हो। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की अभी तो कुछ ही भाजपा के विधायको, नेताओं का काला चि_ा बाहर निकला है, जबकि पूरी भाजपा घोटालो, भ्रष्टाचार से लिप्त है और अगर कल पार्टी के मंत्री या मुख्यमंत्री भी इनमे शामिल होते है तो कोई हैरत की बात नहीं होगी। पुतला दहन में ब्लॉक अध्यक्ष अमित पंवार, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक नेगी, हरीश बिष्ट, हरनाम,राजेश पीटर, जयवीर धीमान, अरसद खान, सोनू कुमार, हुकुम पुंडीर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY