सेब के लिए प्रख्यात हर्षिल में एप्पल फेस्टिवल की धूम

0
50

उत्तरकाशी(चिरंजीव सेमवाल )। सेब की ब्रांडिंग करने व उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आजीविका को मजबूत करने के उद्देश्य से हर्षिल में एप्पल फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस दौरान उद्यान मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत को आगे बढऩे में कृषकों की सबसे बड़ा योगदान है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल और कश्मीर के बाद उत्तराखंड राज्य सेब उत्पादन में के क्षेत्र में भारी वृद्धि किया है। उन्होंने बताया कि टिहरी जनपद में हम ने बीते सालों 95 हजार पौधे लगवाये अब वहां दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है इससे बागवानों की आय बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि आज ब्रांडिंग का जमाना है। उन्होंने बताया कि देश दुनिया में हर्षिल के सेब की डिमांड बढ़ी है। उन्होंने बताया कि टेस्ट और ब्रांडिग के मामले में यहां का सेब हिमाचल और कश्मीर से पीछे नहीं है। उन्होंने हर्षिल को फलपट्टी बनाने की घोषणा की। कहा कि आने वाले पांच सालों में हमारा प्रदेश कृषि और बागवानी के क्षेत्र में अग्रिणी राज्य बनकर उभरेगा। कृषि एवं बागवानी मंत्री ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख मोरी के मांग पर मोरी मैं कृषि बागवानी के लिए सचल उधान केंद्र खोलने की भी घोषणा की है।
इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने प्रगतिशील सेब बागवानों को भी सम्मानित किया। मंत्री ने प्रगतिशील बागवान किरन सिंह, जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह रावत, आजाद डिमरी, जगमोहन राणा, संगीता, मोहन राणा आदि काश्तकारों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर हर्षिल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया गया। पहले दिन लामा टेकरी पहाड़ी पर नेचर वॉक का आयोजन किया गया। महोत्सव के मौके पर पारंपरिक लोकगीत एवं नृत्यों का आयोजन भी किया गया। जिस पर सात समंदर पार से (इंग्लैंड ) से आये विदेशी मेहमानों ने भी पारंपरिक तांदी नृत्य किया। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि आने वाले समय में हर्षिल एप्पल फेस्टिवल पर्यटकों को बढ़ावा एवं ब्रांडिंग कार्य करेगा। उन्होंने फेस्टिवल में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर किया है।
वहीं मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डी के तिवारी ने बताया कि इस एक दिवसीय फेस्टीवल के दौरान सेब की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी महत्वपूर्ण आकर्षण रहा तथा विशेषज्ञों द्वारा बागवानों को सेब उत्पादन से संबंधित तकनीकी जानकारी एवं बागवानी के नए तौर-तरीकों से भी अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर महोत्सव में कृषि एवं उद्यान विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा,भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत, शैलेंद्र सिंह कोहली,बचन पंवार , चंडी प्रसाद बेलवाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम रावत, विजयपाल मखलोगा, जिला अधिकारी अभिषेक रूहेला, अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह, एसडीएम चत्तर सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र रावत ,विनोद चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY