और भीड़ नहीं जुटा पाया बेरोजगार संघ!

0
68

उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ लम्बे अर्से से राज्य में हुई भर्तियों में घोटालों को लेकर उसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अडे हुये हैं वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी भर्तियों के गुनाहगारों को एक के बाद एक सलाखों के पीछे पहुंचाने के मिशन में सफल होते चले गये। आज बेरोजगार संघ ने सचिवालय कूच का दम भरा था और दावा किया जा रहा था कि उसमें काफी भीड़ उमडेगी लेकिन बेरोजगार संघ जब सडक पर उतरा तो वह बेरोजगार युवकों की भीड़ जुटाने में फिस्ड्डी दिखाई दिया जिससे सवाल उठे कि क्या बेरोजगारों के बीच अब बेरोजगार संघ का भौकाल कमजोर हो गया है जिसके चलते वह सरकार को ललकारने के लिए जब सचिवालय की तरफ आये तो भीड़ मु_ी भर ही दिखाई दी जबकि पुलिस कप्तान ने इस रैली को लेकर तमाम पुलिस बल तैनात किया हुआ था जिससे कि बेरोजगारों के हुजूम को सचिवालय जाने से रोका जा सके लेकिन बेरोजगार संघ की रैली में मात्र मु_ी भर बेरोजगारों की दिखाई दी भीड से सिस्टम की बाछें खिल गई।
देहरादून(नगर संवाददाता)। भर्ती घोटालों की सीबीआई से जांच कराये जाने सहित 16 सूत्रीय मांगों के समाधान के उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुडे हुए बेरोजगारों के कदम बारिश से भी नहीं डिगे और उन्होंने जोरदार नारेबाजी के बीच राजधानी में पोल खोल रैली निकालकर सचिवालय कूच किया लेकिन पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को वहीं पर रोक लिया और इस बीच पुलिस व बेरोजगारों के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई बाद में सभी वहीं पर धरने पर बैठ गये।
यहां उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में बेरोजगार बारिश के बीच परेड ग्राउंड में इकटठा हुए और वहां पर भर्ती घोटालों की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग को लेकर पोल खोल रैली निकालते हुए सचिवालय कूच किया। लेकिन पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को वहीं पर रोक लिया और इस बीच पुलिस व बेरोजगारों के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और कुछ बेरोजगारों ने बैरीकैडिंग को लांघने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया और बाद में सभी वहीं पर धरने पर बैठ गये और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
इस अवसर पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार न कहा कि सरकार लगातार युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न मंचों पर युवाओं को रोजगार देने का वादा कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि कई भर्तियां वर्षों से अधर में लटकी पड़ी हैं जो परीक्षाएं हुई भी हैं उनमें भी पूरी नियुक्तियां नहीं हुई हैं ।
इस अवसर पर बॉबी पंवार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी मांगों पर तत्काल कार्यवाही की जाए अन्यथा प्रदेश का युवा सड़कों पर उतरकर न्याय की लड़ाई ओर भी मजबूती के साथ लड़ेगा और सरकार की पोल खोलता रहेगा।
इस अवसर पर राम कंडवाल ने कहा कि प्रदेश के युवा लम्बे समय से विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तथा विज्ञापन एवं परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं । कई बार सचिवालय में बैठे अधिकारियों से भी मुलाकात की जा चुकी है किंतु सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है जो चिंताजनक है।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य सरकार ने अभी तक इस मामले की सीबीआई से जांच नहीं कराई है इस अवसर पर इस अवसर पर पंवार ने कहा कि सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई से जांच की जानी चाहिए और लगातार बेरोजगार इस मांग को उठा रहे है लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द ही कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर इस दौरान उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के प्रदेश सह-संयोजक सुशील कैंतुरा , सचिव नितिन दत्त, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह,कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू वर्मा, विशाल चौहान , अखिल तोमर ,जसपाल चौहान ,युवराज सिंह ,संजय चौहान ,सुनील , अरविंद पंवार सहित अनेक युवा बेरोजगार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY