देहरादून(नगर संवाददाता)। महानगर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आम जन में नफरत छोड़ो एवं आपसी भाईचारे, सौहार्द का संदेश देनें को राजधानी में भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक कचहरी तक निकाली गई।
यहां कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से भारत जोडो यात्रा का शुभारंभ किया गया और इस अवसर पर यह यात्रा गांधी पार्क, राजपुर रोड से घंटाघर, दर्शनलाल चौक, गांधी रोड, तहसील चौक, इनामुल्लाह बिल्डिंग होते हुये शहीद स्मारक कचहरी परिसर में पहुंचकर समाप्त की गई और इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा ने बताया कि इस यात्रा में सैकड़ों युवकों ने भारत जोड़ो नफरत छोड़ो एवं आपसी भाईचारे, सौहार्द का संदेश आम जनमानस को देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि आज देश में लगातार नफरत फैलाई जा रही है जो चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा के माध्यम से आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देने का काम किया आम जन मानस में किया गया है। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुमित्तर भुल्लर, मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, शिवा वर्मा सहित अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।