उत्तरकाशी(चिरंजीव सेमवाल)। गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर आगामी 14 नवम्बर को विधिवत पूजा अर्चना के साथ 11:45 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जायेंगे । उक्त जानकारी देते हुए गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया है कि परंपरा अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट शीतकालीन के लिए बंद करने का मुहूर्त शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस तैय किया जाता है । रविवार को श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति एवं पंडा समाज ने मुहूर्त तैय पर अन्नकूट पर्व पर 14 नवम्बर को मां गंगा की कपट शीतकालीन के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 14 नवंबर को मां गंगा की पूजन करने के बाद मैं गंगा की उत्सव डोली देवी मंदिर मार्केडेय पुर में पहुंचेगी, अगले दिन 15 नवम्बर को मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखी मठ पहुंचेगी । जहां अगले छह महीने तक मां गंगा के दर्शन मुखी मठ होंगे। इस मौके पर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, महेश सेमवाल, कृष्णानंद सेमवाल, बासुदेव सेमवाल राजेश सेमवाल, आदि मौजूद रहे। इधर यमुनोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने का मुहूर्त परंपरा अनुसार दहशेहरा के दिन तय किए जाते हैं। उन्होंने कहा है कि मां यमुना जी के कपाट भैया दूज पर बंद होते हैं। इस बार भैया दूज 15 नवम्बर है।