ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2०23 को लेकर लोगों में बडा उत्साह

0
3410

देहरादून(प्रमुख संवाददाता)। राजधानी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2०23 हेतु रियल स्टेट डेवलपर निवेशक के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिट को लेकर लोगों में बडा उत्साह है और आने वाला समय इस समिट को नई दिशा और आयाम देगा जिससे उत्तराखण्ड एक नये भविष्य की ओर अपने कदम आगे बढाता हुआ नजर आयेगा।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2०23 को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और निवेशकों के साथ आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काफी उत्साह में नजर आये और उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2०23 को लेकर लोगों में बडा उत्साह है। उन्होंने कहा कि आपके सुझाव को हम अपनी भविष्य योजनाओं में अवश्य डालेंगे। इस दिशा में उनकी सरकार बडे विजन के तहत काम कर रही है। पिछले दिनों उद्योग समूह के साथ भी इस तरह की बैठकों का सिलसिला हमने शुरू किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड में उद्योगों को लेकर सरकार एक बडे विजन के तहत काम कर रही है और निवेशकों को विश्वास दिला रही है कि वह राज्य में निवेश करें और सरकार हर पल उनके साथ खडी रहेगी और उन्हें राज्य में उद्योग लगाकर महसूस होगा कि उन्होंने यहां उद्योग लगाकर एक नई दिशा में अपने कदम आगे बढाये हैं।

LEAVE A REPLY