टिहरी गढ़वाल/नैनबाग (शिवांश कुंवर)। ग्राम टिकरी में महिला समूह द्वारा पिरुल की राखी व टोकरी बनाई जा रही है।
जौनपुर ग्राम टिकरी में ग्रामीण महिलाए महिला स्वयं सहायता समूह के जरिय स्वरोजगार के क्षेत्र में हस्तशिल्प व लघु उद्योग के माध्यम समूह से आजिविका का मुख्य साधन की ओर बढ रहे है । इसी के चलते ग्राम टिकरी में समूह द्वारा पिरुल से राखी व टोकरी आदि बना कर महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करती नजर आ रही है। जनपद टिहरी जौनपुर नैनबाग के पट्टी लालूर ग्राम टिकरी में जय भवानी ग्राम पंचायत महिला संगठन में 26 माहिलाए है। इसी कड़ी में राधा रानी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा गत वर्ष से पिरुल की अनेक प्रकार की छोटी दृ बडी टोकरी , गुलदस्ता व फोटो फ्रेम बनाने का कार्य करती आ रही है। साथ ही समूह द्वारा समय निकाल कर 2 से तीन तक सिलाई के माध्यम से सूट व स्थानीय वेश भूषा घांघरा, कुर्ता आदि का सिलाई कर रोजगार के आयम तक पंहुच रहे है।
इस बार रक्षाबंधन के पर्व में समूह द्वारा पिरुल से अनेक प्रकार की रंगीन राखी बनाई गई जो आस पास के गांव क्षेत्र के लोगों को काफी पंसद आ रही है व राखी की मांग बढी है। राधा रानी महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सोनम खन्ना ने बताया की पहली बार 5०० राखी बनाने पर 5००० हजार रुपये की आय अर्जित की है। जिस पर ग्राम टिकरी की राखी जनपद में आयोजित रक्षाबंधन पर्व कार्यक्रम में स्टाल पर लगाई जाने पर काफी पसंद की गई है। जिस पर समूह द्वारा अगले वर्ष काफी मात्र में राखी बना कर एक अच्छा बाजार मिला व शासन प्रशासान द्वारा मिलने से भी उम्मीद भी जगी है। इस मौके पर अध्यक्ष सोनम खन्ना, सचिव रेखा धिमान, कोषाध्यक्ष नीलम , रंजीता देवी, नीरू खना, उर्मिला देवी,प्रमिला देवी, बीना देवी, सुरमा देवी, संपना देवी, निर्मला देवी, दर्शनी देवी, नीतू ,रेखा व राकेश जौनपुरी आदि मौजूद रहे।