नड्डा-धामी की दिखी सुपर कैमेस्ट्री

0
39

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जिस अंदाज में सत्ता चला रहे हैं उसे देखकर राज्यवासी तो गद्गद् नजर आ ही रहे हैं वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर मोदी टीम भी पुष्कर सिंह धामी के स्वच्छ सत्ता चलाने के अंदाज से बेहद प्रसन्न हैं। वहीं भाजपा हाईकमान जब जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर आये तो उनके स्वागत में खडे मुख्यमंत्री की उनसे हुई गर्मजोशी से मुलाकात और दोनो राजनेताओं के चेहरों की मुस्कराहट साफ संदेश दे रही थी कि ‘ऑल इज वेलÓ। नड्डा और धामी की सुपर कैमेस्ट्री जौलीग्रांट से लेकर हरिद्वार में जिस तरह से देखने को मिली उससे भाजपा के ही चंद बडे राजनेताओं के माथे पर जरूर चिंता की लकीरें पडी होंगी कि मुख्यमंत्री की मुस्कराहट साफ संदेश दे गई कि उत्तराखण्ड सही दिशा में तेजी से आगे बढ रहा है।
बागेश्वर में पांच सितम्बर को उपचुनाव होना है और इस चुनाव में मुख्यमंत्री के साथ सभी राजनेता कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए आगे रहे इसका संदेश भी भाजपा हाईकमान जेपी नड्डा ने आज दे दिया है। 2०24 में होने वाले लोकसभा की तैयारियों को लेकर कोर कमेटी की बैठक में एक ही एजेंडा रहा होगा कि राज्य के अन्दर पांचो लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशी को बडी जीत दिलानी है। उत्तराखण्ड के अन्दर सरकार सही दिशा में आगे बढ रही है यह भाजपा हाईकमान से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम भलीभांति जानती है इसलिए जेपी नड्डा सरकार के मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी जरूर देखेंगे क्योंकि कुछ समय बाद पुष्कर सरकार के मंत्रिमण्डल में चार मंत्रियों को शामिल किया जाना है। आज सुबह जब भाजपा हाईकमान जेपी नड्डी जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे तो राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और वहां मौजूद दोनो राजनेताओं की मुस्कान से भरी तस्वीरें जो मीडिया में सामने आई उसे देखकर हर कोई यही अंदाजा लगा सकता है कि उत्तराखण्ड में सबकुछ ‘ऑल इज वेलÓ है। हरिद्वार में कार्यक्रम में भाग लेने गये जेपी नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वहां सुपर कैमेस्ट्री देखने को मिली जिसे भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं ने देखा और सबको यह साफ संदेश मिल गया कि पुष्कर सिंह धामी राज्य के अन्दर एक कुशल शासक की तरह सत्ता चला रहे हैं और राज्य के अन्दर पहले भ्रष्टाचार, घोटाले और माफियागिरी पर उन्होंने जिस तरह से बडा प्रहार कर उनके किले रौंदने शुरू किये हैं उससे उत्तराखण्ड की जनता के मन में डबल इंजन को लेकर एक बडे आनंद का अनुभव दिखाई दे रहा है। नड्डा और पुष्कर सिंह धामी की सुपर कैमेस्ट्री ने यह भी साफ कर दिया कि उत्तराखण्ड में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बडे मिशन के साथ भाजपा पांचो सीटों पर विजय हासिल करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सत्ता को आज एक बार फिर भाजपा हाईकमान क्लीन चिट दे गये और यह संदेश भी कहीं न कहीं वह दे गये कि बागेश्वर चुनाव में कोई भी अपना ख्याली पलाव बनाकर अपनी राह न चले क्योंकि इस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर विपक्ष को संदेश देना है कि भाजपा 2०24 के मिशन को फतह करने के लिए तैयार खडी है।

LEAVE A REPLY