सीईयूटी के खिलाफ छात्र संगठनों का फूंटा गुस्सा

0
89

देहरादून(नगर संवाददाता)। डीबीएस पीजी कालेज में अनेक छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं को मेरिट आधार पर प्रवेश देने की मांग को लेकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर धरना दिया और कहा कि जब तक सीईयूटी की बाध्यता खत्म नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रखा जायेगा और इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा। वहीं एनएसयूआई ने 25 अगस्त को सचिवालय कूच करने की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर डीबीएस पीजी कालेज में एनएसयूआई, आर्यन छात्र संगठन एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकटठा हुए और मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया आरंभ किये जाने की मांग को लेकर केन्द्र सरकार, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व एचएनबी गढ़वाल विश्ववि़द्यालय के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अनेकों छात्र छात्राओं ने जानकारी के अभाव में सीईयूटी की परीक्षा नहीं दी जिस कारण वे गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित हैं, जबकि प्रत्येक महाविद्यालय में पचास प्रतिशत सीट अभी रिक्त हैं और उन पर प्रवेश नहीं हो पाया है।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीईयूटी के माध्यम से प्रवेश किया जाना पूरी तरह से गलत है और लगातार इसका विरोध किया जायेगा और पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर प्रवेश किया जाये। उनका कहना है कि सभी छात्र संगठन मांग करते है कि छात्रों से उच्च शिक्षा का अधिकार न छीन कर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय बची हुई सीटों पर पूर्व की भांति मेरिट आधार पर छात्रों को प्रवेश का अवसर दिया जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अन्यथा छात्र हितों के लिए सभी छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी । वक्ताओं ने कहा कि इसके लिए सभी महाविद्यालयों में प्रदर्शन किया जायेगा और लगातार इसके लिए रणनीति तैयार की जायेगी।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मेरिट के आधार पर छात्र छात्राओं का प्रवेश किया जाये अन्यथा आंदोलन को तेज किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मेरिट के आधार पर प्रवेश हो जिससे जो सीईयूटी देने में असमर्थ छात्राएं अपना एडमिशन करा सकेे और सीईयूटी की बाध्यता तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से समाप्त किया जाये। इस अवसर पर आर्यन छात्र संगठन का डीबीएस छात्र संघ महासचिव आशीष कुमार के नेतृत्व में लगातार सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा जो की सीईयूटी के विरोध प्रदर्शन किया गया तथा जो कॉलेज की रिक्त सीटें बची हुई है उसमें बारहवीं के मेरिट के आधार पर उन्हें प्रवेश दिया जाये और सीईयूटी का पुरजोर विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर धरने व प्रदर्शन करने वालों में छात्र नेता मगन नेगी ,दीपक राणा, प्रियांशु कोटनाला ,अंकुर ,सौरभ बिष्ट, तरुण चौहान, प्रियंका,श्रुति नौटियाल, मुकुल त्यागी, मयंक, अमन, दीपक साह आदि कार्यकर्ता व छात्र छात्रायें मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY