ऋषिकेश(अमित सूरी)। उत्तराखंड में बरस रही आफत की बारिश ने जनजीवन तो आस्त व्यस्त कर ही रखा है ,साथ ही बच्चों की पड़ाई पर भी इससे गंभीर असर पडऩा शुरू हो गया है।बारिश के रेड अलर्ट के बाद बुधवार को एक बार फिर सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में अवकाश रहा।
बता दें उत्तराखंड के मुख्य द्वार ऋषिकेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। वहीं कुछ इलाको में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। गंगा उफान पर है व सहायक नदियों का जल स्तर भी एक बार फिर बढ़ गया है। बारिश के चलते कई प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में भी पानी भर गया है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले के स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।योग नगरी ऋषिकेश में कई छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं। अनेकों क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भरा है, कई सड़कें तालाब में तबदील हो गई हैं। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में दो से चार से फीट पानी भरा हुआ है, जलभराव के कारण लोग अपने घरों के अंदर भी प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। गौरतलब है कि शहर में बीते दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। शहर के नदी नाले उफान पर है।बारिश की मार से अनको शासकीय प्राथमिक स्कूल के ग्राऊंड में पानी भर गया है, जिससे स्कूल पहुंचने में बच्चों और टीचरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में पानी भरने के चलते चारों तरफ कीचड़ है, जिससे आसपास गंदगी फैली है। स्कूलों में पानी भर जाने की वजह से बच्चे बिना जूते और चप्पल के स्कूल आते हैं। बच्चों का कहना है कि, अगर जूते पहन कर जाएं तो खराब हो जाते हैं। वहीं चप्पल कीचड़ में नीचे धस जाती है, और निकालने की कोशिश में टूट जाती है। इस वजह से वे आए दिन समस्या का सामना कर रहे हैं।उधर अभिभावकों का कहना है कि, बच्चों की पढाई पढ़ाई प्रभावित हो रही है ।बात अगर सरकारी पाठशालाओं की करें तो वर्षाा के मौसम में यहां हर साल यही परेशानियों का समाना बच्चों को करना पड़ता है। ये दीगर बात है कि इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ बारिश पडऩे से समस्याएं पिछले वर्षों के मुताबिक कही अधिक हैं।इन सबके बीच बारिश की वजह से आये दिन बच्चों की हो रही छुट्टी से शिक्षा बुरी तरह से बाधित हो रही है।ऐसेे में तमाम स्कूूलों मेें सलेवर्स पूर्ण कराना निश्चित ही बड़ी चुनौती होगी।