कांग्रेसियों ने जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

0
9959

देहरादून(नगर संवाददाता)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जयंती देशभर में मनाई गई। दौरान समस्त देशवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राजपुर से पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी काम्पलैक्स में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें नमन किया और उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का आहवान किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति की नींव रखने वाले, 21वीं सदी के आधुनिक भारत के शिल्पकार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें हम सभी उन्हें नमन करते है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सोच व दूरदर्शिता से देश को एक नई दिशा प्रदान करने वाले राजीव गांधी सदैव से हम सभी के प्रेरणास्रोत रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म 2० अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अपनी दूरंदेशी से देश के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने आवश्यक कदम उठाए।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि युवाओं को 21 के बदले 18 वर्ष तक के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार व सशक्त बनाने की पहल की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि न सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया बल्कि भारत में इनफार्मेशन टेक्नोलाजी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर पार्षद नीनू सहगल सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पार्षद नीनू सहगल, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, राहुल शर्मा, अनूप कपूर , वीरेंद्र सिंह बिष्ट, सोम प्रकाश वाल्मीकि, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील बांगा, दिनेश गुप्ता, नागेश्वर रतूड़ी, बबलू , शाहिद गोसाई, रजत, नरेश, राजेंद्र सिंह नेगी, जयपाल छाबड़ा, राजेंद्र सिंह, प्रवीण बांगा, बलराज सिंह, जहांगीर खान, मोहित भाटिया, चरण, उज्जवल लोधी, शशि गोसाई, भवानी प्रसाद, नदीम सहित अनेकों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY