देहरादून(प्रमुख संवाददाता)। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कांउन डॉउन शुरू हो चुका है और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी दम भर रहे हैं कि उत्तराखण्ड से उन्होंने भाजपा को खदेड दिया है। वहीं सीएम अपनों को साफ संदेश दे रहे हैं कि बस दस मार्च का इंतजार है और उसके बाद कांग्रेस यह शोर नहीं मचा पायेगी कि राज्य में उसकी सरकार आ रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्टी की जीत को लेकर सम्पूर्ण विश्वास हैं कि राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार सत्ता में आ रही है। चुनाव परिणाम आने से पूर्व पुष्कर सिंह धामी जहां पार्टी के दिग्गज नेताओं के आवास जाकर उनसे राज्य में हुये चुनाव और उत्तराखण्ड के विजन को लेकर मंथन कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के पूर्व मंत्रियों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों का आगमन हो रहा है और इसी कडी में आज प्रदेश के पूर्व ग्राम विकास एवं गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री आवास में पुष्कर धामी से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर मंथन किया वहीं चमोली के जिलाध्यक्ष रधुवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने धामी से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव को लेकर उन्हें जानकारियां दी। सीएम ने सबको एक ही संदेश दिया कि दस मार्च को आवाम उन्हें जरूर आशीर्वाद दे रही है यह उन्हें विश्वास है।