बारिश ने बढ़ाई पर्यटन नगर में ठंड

0
79

नैनीताल(भुवन सिंह)। उत्तराखंड के नैनीताल में मौसम की सातवीं बर्फबारी ने ठण्ड बड़ा दी है । बर्फ की हल्की फुंहारों ने पर्यटकों के चेहरे पर हंसी ला दी है। पर्यटक बर्फ और बरसात का आनंद उठाते दिख रहे हैं।
नैनीताल के उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में इस शीतकाल की सातवीं बर्फबारी शुरू हो गई है। नैनीताल में स्नो व्यू, बिड़ला चुंगी, सात नंबर, टांकी बेंड, हिमालय दर्शन, और डार्थी पीक में बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा मॉल रोड, मल्लीताल और तल्लीताल बाजार के साथ स्टोन ले, चार्टन लॉज, भोटिया बाजार, पंत पार्क आदि में बरसात हो रही है। हिमालय दर्शन के एक वीडियो में बर्फबारी के बीच पर्यटक आनंद ले रहे हैं। पर्यटक मॉल रोड में पड़ रही बरसात का भी आनंद ले रहे हैं । वही पर्यटक ठंड में नैनी झील में नोकयन का लुत्फ उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY