सफाई कर्मचारियों ने फूंका नगर आयुक्त का पुतला

0
97

रुड़की(रियाज कुरैशी)। रुड़की में सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि एक सफाई नायक के शोषण से तंग आकर सफाई कर्मी ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन निगम द्वारा आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बीती 17 सितंबर को रुड़की नगर निगम में तैनात संविदा सफाई कर्मचारी मोहित ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था मोहित का आरोप था कि सफाई नायक द्वारा उसकी तनख्वाह से पैसे काटे गए हैं और जब उसने इस बात का जवाब मांगा तो सफाई नायक ने अभद्रता करने के साथ जान से मर जाने की बात कही। फांसी लगा रहे कर्मचारी को साथी कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया था वही कुछ सफाई कर्मचारियों को एकत्र होकर गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर सफाई नायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी वही घटना के 3 दिन बीतने के बाद भी उक्त सफाई नायक पर पुलिस एवं विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न होने से गुस्साए कुछ सफाई कर्मियों ने नगर निगम स्थित नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त नूपुर वर्मा का पुतला फूंका। मोहित के पिता दिनेश का कहना है कि उसके पुत्र को अगर इंसाफ ना मिला तो वह नगर निगम में इसके खिलाफ धरने पर बैठेंगे।इस सम्बंध में नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि मामले में जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन कर दिया है जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY