देहरादून(संवाददाता)। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा है कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को छलने का काम कर रही है और रोजगार देने के लिए ठोस नीति तैयार नहीं की गई है और इसके लिए रोजगार दो युवाओं को न्याय दो कार्यक्रम की शुरूआत की गई है और दिये गये नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर बरोजगारों का पंजीकरण किया जायेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें रोजगार प्रदान करने का काम किया जायेगा।
यहां कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की बेरोजगारी दर छह गुना बढी है और प्रदेश की सरकार लगातार इस दर को माइनस में बता रही है और सरकार के पास कोई आंकडे तक नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने रोजगार दो युवाओं को न्याय दो कार्यक्रम की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन को देशभर में बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पकौडे तलकर प्रधानमंत्री द्वारा किये गये वायदों को याद दिला रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में बेरोजगारी के साथ ही साथ महंगाई भी चरम पर हे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने रिक्त पदों को भरने का वायदा किया था लेकिन आज वह वायदे को भूल गई है और साढे चार व पौने पांच साल के कार्यकाल में कोई नीति तक तैयार नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों के लिए राहुल गांधी के न्याय योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लालफीताशाही को खत्म किया जायेगा और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर छह गुना बढी है और प्रदेश सरकार माइनस में बता रही है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरोजगार दिवस मना रहे है और पकौडे तल रहे है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी चरम पर है और अब माता पिता ने भी सपोर्ट करना बंद कर दिया है। उन्होने कहा कि युवाओं को अब तक रोजगार नहीं मिल पाया है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, आर्येन्द्र शर्मा, राजीव महर्षि, गरिमा दसौनी, मथुरादत्त जोशी, महेश जोशी, डा. प्रतिभा सिंह, वैभव, मोहन काला आदि उपस्थित थे।