एक साल बाद हुए मिस उत्तराखंड के ऑडिशन

0
115

देहरादून(संवाददाता)। सिनमित कम्युनिकेशन के तत्वावधान में प्रिंस चौक के समीप स्थित एक होटल में मिस उत्तराखंड-2०21 का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 8० मॉडल्स ने अलग-अलग राउंड में प्रतिभाग किया गया ओर पहले राउंड में प्रतिभाग करने वाली युवतियां नर्वस दिखाई दी।
यहां इस कांटेस्ट में देहरादून सहित, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी आदि जगहों से प्रतिभागी पहुंचे। इस मौके पर तीन राउंड किये गए। जिसमें ड्रेस ,इंट्रोडक्शन और कम्युनिकेशन स्किल्स राउंड रहे। इस दौरान प्रतिभागियों ने आकर्षक ड्रेस पहन प्रतिभाग किया तो वही दौरान कई प्रतिभागी बेहद नर्वस भी दिखी। इस अवसर पर उनका कहना था कि पहली बार इस तरह के कांटेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं, हालांकि इसका इंतजार पिछले साल से ही था। आयोजक दलीप संधि और राजीव मित्तल ने बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से आयोजन पर ब्रेक लग गया था। इस अवसर पर बताया गया कि अलग-अलग राउंड के बाद इसका ग्रैंड फिनाले होगा। इस मौके पर बतौर जज मिस उत्तराखंड 2०18 संस्कृति भट्ट, मिस ब्यूटीफुल हेयर 2०15 आकांशा गुप्ता, शिवांगी शर्मा मिस उत्तराखंड 2०17, अनन्या बिष्ट मिस उत्तराखंड 2०19 उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिलीप सिंधी, शिवालिक गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY