देहरादून(संवाददाता)। दो दिनों से दून में लगातार हो रही भारी बारिश से सहस्त्रधारा क्रासिं में केवल विहार के अंदर निवास कर रहे लोगों के घरों में पानी घुसने से लोगों के सामान पानी में डूबकर खराब हो गये व खाने तक का कोई सामान इनके पास नहीं बचा है। वहीं श्रम कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी पूनम कंडारी के नेतृत्व में अन्य महिलाओं ने प्रभावित लोगों को भोजन वितरित किया।
इस अवसर पर श्रम कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी पूनम कंडारी लगातार सुबह से ही आपदा प्रबंधन को फोन करती रही मगर कोई जवाब नहीं मिल पाया। इस अवसर पर पूनम कंडारी ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद को भी फोन किया गया और तो उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में ऐसी कोई स्थिति नहीं है और मैं स्वयं वहां पर था और आखिर यह कैसी नीति है। उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय भाजपा के पार्षद व्यवस्था करने की जगह गलत बयानबाजी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि आखिर बडी ही मशक्कत के बाद आपदा प्रबधन विभाग ने पौने दस बजे खाना पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को शीघ्र ही व्यवस्था दुरस्त करनी चाहिए और इन प्रभावित लोगों की तत्काल प्रभाव से मदद करें, उन्होंने कहा कि वह स्वयं मौके पर पहुंची और प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से जल्द व्यवस्था नहीं की गई तो अन्यथा एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।