भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने दी शहर कोतवाली में तहरीर

0
554

संवाददाता
देहरादून। भैंरव सेना के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष देहरादून अशोक पंडित के नेतृत्व में शहर कोतवाली पहुंचे और जहां पर उन्होंने बीते रोज बकरीद पर हिंदुओं के मोक्ष धाम बद्रीनाथ में सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे के उद्देश्य से नमाज पढऩे पर गंभीर से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शहर कोतवाली मैं शहर कोतवाल को तहरीर दी।
इस अवसर पर तहरीर देने के लिए कोतवाली पहुंचे भैंरव सेना संगठन जिलाध्यक्ष शैलेंद्र डोभाल ने कहा कि बार-बार हिंदुओं के बड़े धर्म स्थलों पर कुठाराघात अब हिंदू समाज बिल्कुल भी नहीं सहेगा। महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा वन्दना रावत ने कहा की हर बार हिंदुओं की आस्था से ही क्यों खिलवाड़ किया जाता है हिंदुओं को कमजोर समझने की गलती कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाती है। जिससे की सांप्रदायिक माहौल बिगडऩे की आशंका रहती है।
इस अवसर पर जिला संयोजक सौरव पार्छा ने कहा कि भैंरव सेना संगठन के अध्यक्ष संदीप खत्री के निर्देशानुसार उत्तराखंड के सभी जिलों में आज भैंरव सेना अपनी संस्कृति और आस्था पर हुये कुठारघात पर गंभीर से गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर देने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर देहरादून कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराने के संबंध में भैरव सेना से महानगर महामंत्री महेंद्र बिष्ट, आयुष सिंघानिया, अंकुर किरवान, सतीश चौहान, संजीव पायल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY