जीवन में कभी भी हौसला नहीं हारे: स्नेह राणा

0
79

देहरादून(संवाददाता)। इंग्लैंड में अपने खेल का जादू बिखेरने और उत्तराखंड व भारत का नाम विश्व में रोशन करने वाली लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब की भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा इंग्लैंड से अपने सफल दोरे के बाद घर वापस आने और उसके बाद क्लब के प्रशिक्षणार्थियों व अपने कोच नरेन्द्र शाह व किरन शाह से मिलने पहुंची स्नेह राणा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्नेह राणा ने एसजीआरआर रेसकोर्स में हरेला पर्व के चलते पौधारोपण किया और प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुई।
यहां इंग्लैंड में अपने खेल का जादू बिखेरने और उत्तराखंड व भारत का नाम विश्व में रोशन करने वाली लिटिल मास्टरक्रिकेट क्लब की भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा इंग्लैंड से अपने सफल दोरे के बाद घर वापस आने और उसके बाद क्लब के प्रशिक्षणार्थियों व अपने कोच नरेन्द्र शाह व किरन शाह से मिलने पहुंची स्नेह राणा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्नेह राणा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जीवन में कभी भी हौसला नहीं हारना चाहिए और इसका एहसास उन्हें इंग्लैंड में हुआ जब भारतीय महिला टीम को फालोऑन मिल चुका था और छह विकेट भी गिर चुके थे लेकिन उन्हें याद था कि उनके कोच नरेन्द्र शाह व किरन शाह ने सिखाया था कि पिच पर टिककर खेलना चाहिए और उससे एक मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि वह पिच पर टिककर खेली और उनमें किसी भी प्रकार की कोई घबराहट नहीं थी कि छह विकेट गिर गये है और उन्होंने बॉल टू बॉल अपने खेल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और लगातार रन बनाये और नाबाद 8० रन बनाये। उन्होंने राज्य के खिलाडिय़ों का आहवान किया है कि मेहनत करो और कभी भी हिम्मत मत हारो और अपने खेल को खेलते रहो। उन्होंने कहा कि वह भी एक मध्यम क्लास की है और आज अपने प्रशिक्षण व कोचों के आशीर्वाद से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इंडिया कैम्प करने के बाद आस्ट्रेलिया जायेंगी। इस अवसर पर स्नेह राणा के कोच नरेन्द्र शाह ने कहा है कि इंग्लैंड में जिस प्रकार से स्नेह राणा ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए डंका बजाया है और उत्तराखंड सहित भारत व विश्व में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय महिला टीम के छह विकेट गिर गये थे तो वह भी नर्वस हो गये थे और बाद में स्नेह राणा ने अपने खेल का जौहर दिखाया और मैच को ड्रा करने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि उन्हें महंत देवेन्द्र दास महाराज, कोचों नरेन्द्र शाह व किरन शाह, एसजीआरआर रेसकोर्स की प्रधानाचार्य प्रतिभा अत्री और उत्तराखंडवासियों का आशीर्वाद प्राप्त है। इस अवसर पर एसजीआरआर रेसकोर्स की प्रधानाचार्य प्रतिभा अत्री ने स्नेह राणा का स्वागत किया और लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब में प्रशिक्षण ले रहे खिलाडिय़ों से स्नेह राणा से प्रेरणा लें। इस अवसर पर स्नेह राणा ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर स्नेह राणा ने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ भी दिये। इस अवसर पर स्नेह राणा के कोच नरेन्द्र शाह व किरन शाह, एसजीआरआर की प्रधानाचार्य प्रतिभा अत्री, क्लब के प्रशिक्षणार्थी व प्रशंसक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY