नगर संवाददाता
देहरादून। पुराने फिल्मी गानों को जीवित रखने के उददेश्य से एवं युवाओं को उन गानों के प्रति प्रेरित करने के लिए राजधानी के नगर निगम सभागार में ओल्ड इज गोल्ड नाईट के आयोजन कल चार अप्रैल को सांय साढ़े चार बजे से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसमें आयोजक ही पुराने गानों की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध करेंगें।
यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजक डा. विनोद गुप्ता, संदीप गुप्ता, राजेश गोयल एवं महबूब आलम ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि यह नौवां संस्करण है और हर वर्ष लोग इस दिन का इंतजार करते है और इस कार्यक्रम में कोविड 19 की गाईडलाइन का पूरा पालन किया गया है और लगभग एक सौ लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया है और सभी के लिए मास्क आवश्यक निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान दो गज की दूरी का भी पूरा पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आयोजक जो कार्यक्रम में बतौर गायक भी हैं और वह इसके माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगें ओर युवाओं को पुराने गानों के प्रति प्रेरित करने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि यदि कोई युवा इसमें अपनी प्रस्तुति दे सकता है उसका स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ओल्ड इज गोल्ड नाईट का उददेश्य हमारे पुराने गीतो को जो कि पचास वर्ष कि अवधि से अधिक पुराने है जो आज भी हमारे दिलों और दिमाग पर रचे बसे है और वर्तमान की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जिस प्रकार से नये गाने गाये जा रहे है और उन गानों के अलावा पुराने गीतों को युवाओं को बीच लाने व उन्हें प्रेरित करने का काम किया जायेगा।
उन्होंने कह कि ओल्ड इज गोल्ड नाईट में वह गीत पेश किये जाते है जो कि फिल्मी संगीत का गोल्डन पिरियड माना जाता है और उस समय के गाने जनमानस के दिल और दिमाग पर आज भी रचे बसे है व घर घर ऐसे गीत गुनगुनाए जाते है और उस समय के गीतो में संवेदना, प्रेम, सहनशीलता व सामाजिक संदेश देखने को मिलता है और वाद्ययन्त्रो का इस तरह प्रयोग किया जाता था कि संगीत की समझ न रखने वाला भी उससे प्रेरित हो उठता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हम गत नौ वर्षों से करते आ रहे है तथा संगीत के इस कार्यक्रम को जनता द्वारा बहुत सराहा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी अलकनन्दा अशोक है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है आम जन मानस के हित में नि:शुल्क प्रवेश रखा गया है। इस अवसर पर वार्ता में डा. विनोद गुप्ता, संदीप गुप्ता, राजेश गोयल एवं महबूब आलम आदि मौजूद थे।