संवाददाता
देहरादून। दरबार साहिब परिसर से महंत देवेन्द्र दास महाराज के नेतृत्व में प्रारम्भ होने वाले नगर परिक्रमा भण्डारी बाग चौक, आढ़त बाजार , दर्शनी गेट, गऊघाट कट, श्री महंत साहिबान की समाधि स्थल लक्खीबाग तक एवं यहीं से वापस दरबार साहिब तक झंडेजी मेले की नगर परिक्रमा कल चार अप्रैल को निकाली जायेगी और इस बार सूक्ष्म रूट निर्धारित किया गया हे।
यहां पुलिस से मिली जानकारी क अनुसार नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दृष्टिगत डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है। नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर व दर्शनी गेट पहुँचने से पूर्व गऊघाट पर स्थित कट को खोला जायेगा व रेलवे गेट से सहारनपुर रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जायेगा । नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा गऊघाट कट पार करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा । नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा मातावाला बाग पहुँचने से पूर्व निंरजनपुर मण्डी से लालपुल की ओर आने वाले समस्त यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा लालपुल से मातावाला बाग की ओर आने वाले यातायात को निंरजनपुर मण्डी की ओर भेजा जायेगा ।
बताया गया कि नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने से पहले बल्लीवाला चौक से कांवली रोड़ की ओर आने वाले यातायात को बल्लुपुर, जी.एम.एस. रोड़ की ओर भेजा जायेगा । नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक से झण्डा बाजार की ओर प्रवेश करने पर सम्पूर्ण ट्रैफिक डायवर्ट वाले स्थानो पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा । श्रद्धालु एवं आमजनता से अपील की गई है कि नगर परिक्रमा के दौरान उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें साथ ही कोविड-19 से सम्बन्धी गाईड लाईन का अक्षरश: पालन किया जाये।