संवाददाता
दहरादून। आम आदमी सेना महिला मोर्चा ने स्कूलों की फीस के मसले को लेकर 5० प्रतिशत फीस कटौती को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने अपने हाथ को मुख्यमंत्री के गेट से हथकड़ी से लॉक कर दिया है और वहां पर प्रदर्शन किया और बाद में सभी को बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर कैंट थाने में ले गये।
यहां मुख्यमंत्री के कार्यालय बीजापुर गेस्ट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में आम आदमी सेना महिला मोर्चा के कार्यकर्ता पहुंचे और वहां पर स्कूलों की फीस 5० प्रतिशत कम किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और बाद में मुख्यमंत्री के कार्यालय के गेट पर हाथ को हथकड़ी लगा दी गुलिस्ता खानम अध्यक्ष, कोनिका चानना मीडिया प्रवक्ता आम आदमी सेना महिला मोर्चा ने लगाई है अपने हाथ पर हथकड़ी और कहा कि यह तब ही खुलेगी।
इस अवसर पर मोर्चा अध्यक्ष गुलिस्ता खानम ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री लिखित आश्वासन नही देंगें या स्कूलों की 5० प्रतिशत फीस कटौती पर बिल बनाने का आदेश देंगें और तब यह हथकड़ी खुलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन होने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गये और मौके पर पहुंचकर आनन फानन में उन्हें समझाने का प्रयास किया और वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन आम आदमी सेना के कार्यकर्ता नहीं माने।
उन्होंने कहा कि जब तक स्कूलों में 5० प्रतिशत फीस कम करने का आश्वासन नहीं मिलता वह यहीं पर ही डटे रहेंगें। पुलिस के साथ नोंकझोंक होती रही और हथकड़ी खोलने के लिए लगातार पुलिस का दवाब बढ़ता गया और बाद में महिला मोर्चा अध्यक्ष से चाबी छीनकर हथकड़ी खोल दी गई और पुलिस ने वहां पर उपस्थित सभी तेरह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर गढ़ी कैंट पुलिस थाने में ले गई। इस अवसर पर आम आदमी सेना महिला मोर्चा अध्यक्ष गुलिस्ता खानम ,मीडिया प्रवक्ता कोनिका चानना, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चेतना खत्री , जिला अध्यक्ष मारकंडेय राय, यूथ विंग अध्यक्ष नवीन, उपाध्यक्ष रविंद्र कोहली आदि शामिल थे।