हरीश की गुगली से रणजीत बोल्ड!

0
240

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पॉवर का कराया ‘एहसासÓ
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। अल्मोडा की सल्ट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संदेश दिया था कि इस उपचुनाव में भाजपा को वॉकओवर दे देना चाहिए लेकिन उनके करीबी रहे रणजीत रावत ने उनके इस बयान पर उन पर पलटवार किया था। अब जबकि चुनाव में मात्र कुछ समय रह गया है तो अचानक सल्ट विधानसभा सीट से महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतरवाकर हरीश रावत ने अपनी राजनीतिक गुगली से रणजीत रावत को क्लीन बोल्ड कर दिया? हरीश रावत की इस गुगली की गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दे रही है जिससे यह साफ हो गया है कि आज भी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी के अन्दर कितने पॉवरफुल हैं और इसी पॉवर का एहसास उन्होंने कहीं न कहीं रणजीत रावत को करा दिया है?
उल्लेखनीय है कि सल्ट विधानसभा सीट से विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की कोरोना के चलते हुई मौत के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जाना तय था और भाजपा में कुछ नेता इस सीट से चुनाव लडने का सपना पाले हुये थे लेकिन एन वक्त पर पार्टी ने सल्ट विधानसभा सीट से मृतक सुरेन्द्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी घोषित कर दिया वहीं सल्ट विधानसभा सीट से कांग्रेसी नेता रणजीत रावत अपने पुत्र को चुनाव मैदान में उतारने के लिए रणनीति के तहत चुनाव प्रचार कर रहे थे ऐसी चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में आम रही? वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आखिरी समय में राजनीतिक गुगली करते हुए सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में गंगा पंचोली उम्मीदवार घोषित कराकर रणजीत रावत को अपनी राजनीतिक पॉवर का एहसास करा दिया?

LEAVE A REPLY