नगर संवाददाता
देहरादून। समान कार्य के ेलिए समान वेतन एवं नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र जोशी के नेतृत्व में एकता विहार लेन नंबर 15-16 सहस्त्रधारा रोड़ स्थित धरना स्थल पर धरना 35वें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। वहीं कर्मचारियों ने होली का त्योहार न मनाने का ऐलान किया है।
यहां मुख्य संयोजक आंदोलन महेश भट्ट जी द्वारा सरकार को चेताया गया कि हम विगत 35 दिनों से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं किंतु सरकार हमारी अनदेखी कर रही है और अब हमें मजबूरन सड़क पर उतरने के लिए विवश होना पड़ रहा है इसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी जिसमें कि सभी कर्मचारियों द्वारा उनका समर्थन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस बार होली का त्योहार नहीं मनायेंगें।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि लगातार इस दिशा में अभी तक कोई सकारात्मक कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है जिससे उपनल कर्मचारी नाराज है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आंदोलन को और किया जायेगा। इसके लिए रणनीति तैयार की जायेगी।
इस अवसर पर धरने में सभापति विनोद गोदियाल, महामंत्री हेमन्त रावत, भावेश जगूड़ी, दीपक चौहान, हरीश कोठारी, दिनेश रावत, अभिनव जोशी, जगदीश पंवार, राहुल राणा, लक्ष्मी वर्मा, वंदना, पूजा मैठाणी, सौरभ नेगी, रविंद्र बिष्ट, ललित नेगी, कमलेश्वर कंसवाल, विनय कुमार, विनय प्रसाद, विवेक भट्ट, बहादुर सिंह भाकुनी, हिमांशु जुयाल, त्रेपन सिंह चौहान, आनंद रावत, दीपक भट्ट, मुकेश नेगी, विमल गुप्ता, अनिल जाखी उपस्थित रहे।