घोटाले में विजिलेंस जांच की सिफारिश को कुंद करने की तैयारी
द्गह्वद्मह्यह्ल द्यस्ह्वद्ध
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने लोनिवि के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष हरिओम शर्मा द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त अधिशासी अभियंता (तत्कालीन) को भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट दिए जाने को लेकर शासन से शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2०17 में निर्माण खंड, लोनिवि, देहरादून के अधिशासी अभियंता राजवंशी (वर्तमान में सेवानिवृत्त) ने विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आठ कार्यों (जॉब्स) हेतु ठेकेदारों, समाचार पत्रों व अधिकारियों से सांठगांठ कर लगभग सवा दो करोड रुपए के टेंडर प्रकाशन का ढोंग कर यानि समाचार पत्र खरीद कर अपने चेहते ठेकेदारों को मात्र ०.०6 फीसदी कम दर पर टेंडर आवंटित कर दिए थे। उन्होंने कहा कि अब शासन स्तर पर घोटाले में विजिलेंस जांच की सिफारिश को कुंद करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त अनियमितताध् घोटाले की जांच की मांग को लेकर मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी द्वारा मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि उक्त घोटाले की जांच की मांग को लेकर मोर्चा के प्रवीण शर्मा पिन्नी द्वारा सूचना आयोग का दरवाजा भी खटखटाया गया था, जिसके क्रम में मा. मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने मुख्य सचिव से पूरे प्रकरण की जांच कराने को लेकर निर्देश दिए थे।
शर्मा ने कहा कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव, लोनिवि ने 16 सितम्बर 2०19 को राजवंशी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश एचओडी को दिए थे। शर्मा ने कहा कि उक्त के पश्चात सचिव, लोनिवि ने अपर मुख्य सचिव, सतर्कता से विजिलेंस जांच कराने हेतु 17 जून 2०2० को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है। अपर मुख्य सचिव,सतर्कता द्वारा मामले में पुन: प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में विभागाध्यक्ष, लोनिवि हरिओम शर्मा ने भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए स्वयं भ्रष्टाचार की सीमा लांघकर एक तरह से उक्त भ्रष्ट अधिकारी को क्लीन चिट दे दी। उन्होंने कहा कि मोर्चा विभागाध्यक्ष शर्मा को सबक सिखाकर ही दम लेगा।