विकासनगर। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर प्रशासन स्तर से नयी गाइडलाईन जारी कर दी गयी है। जिसे लेकर एसडीएम विकासनगर द्वारा पुलिस के अधिकारियों, व्यापार मण्डल अध्यक्षों और सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में कोरोना की नयी गाइडलाईन का पालन करवाने के आदेश दिये गये।
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर प्रशासन स्तर पर नई गाइडलाइन जारी होने के बाद एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों एवं क्षेत्र के सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में कोरोना को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा निर्देशित एवं सचिव एस०ए० मैरुगेशन द्वारा जारी नई गाईडलाईन के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमें एसडीएम विकासनगर ने कोरोना काल की तरह ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग करने पर जोर दिया गया साथ ही साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाने व बिना मास्क के दुकानों पर ग्राहकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के भी आदेश दिये गये। बैठक में विकासनगर कोतवाल राजीव रौथाण, विकासनगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह (राजू), हरबर्टपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल, भारत कालरा, डाकपत्थर व्यापार मण्डल से बृज मोहन गुप्ता और पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर के प्रतिनिधि स्थित अन्य लोग मौजूद थे।